Friday, October 24, 2025
34 C
Surat

Garlic Benefits: लहसुन के अनसुने फायदे… एक नहीं कई बीमारियों का है काल, जान लें इसे खाने का सही तरीका


Last Updated:

Garlic Health Benefits: घर के किचन में मौजूद लहसुन सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि यह शरीर को मजबूत बनाने वाली औषधि भी है. ठंड के मौसम में इससे कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. साथ ही संक्रामक बीमारियों से भी राहत मिलती है. (रिपोर्ट: दीपक पांडे)

फाइल 

लहसुन भारतीय रसोई का एक ऐसा हिस्सा है, जो हर घर में आसानी से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, लेकिन आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में भी जाना जाता है. ठंड के मौसम में इसका सेवन शरीर को अंदर से गर्म रखता है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है.

लहसुन कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार होता है

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संतोष मौर्य बताते हैं कि लहसुन में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ये शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और खून को साफ करते हैं. इसके अलावा यह वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित करता है, जिससे शरीर में ऊर्जा और संतुलन बना रहता है.

खरीदते समय रखें सावधानी

लहसुन में विटामिन-A, विटामिन-B, कैल्शियम और कॉपर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व हार्ट, लिवर, डायबिटीज, कब्ज, सर्दी-जुकाम और अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. डॉ. मौर्य के अनुसार, लहसुन को खाली पेट खाने से इसका असर और भी ज्यादा होता है.

असली लहसुन की करें पहचान

अगर इसे रोज सुबह गुनगुने पानी के साथ दो कलियां खाई जाएं तो यह दिल की नलियों को साफ रखता है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है. साथ ही खून को पतला करने और थक्के बनने से रोकने में भी मदद करता है.

लहसुन का सेवन कई तरीकों से किया जा सकता है. चाहे वह चटनी हो, अचार, सब्जी या दाल. इसके औषधीय गुण किसी भी रूप में कम नहीं होते. आयुर्वेद में बताया गया है कि लहसुन में पांच तरह के रस पाए जाते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं.

डॉ. मौर्य यह भी चेतावनी देते हैं कि जिन लोगों को बवासीर, नाक से खून बहने या शरीर की तासीर ज्यादा गर्म होने की समस्या हो, उन्हें लहसुन के सेवन से परहेज करना चाहिए. ऐसे लोगों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लहसुन के अनसुने फायदे… एक नहीं कई बीमारियों का है काल, जानें सेवन का तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-garlic-health-benefits-in-winter-lahsun-khane-ke-fayde-local18-9764288.html

Hot this week

Topics

बस कुछ आसान स्टेप्स में बनाएं घर पर लौकी कोफ्ता, फटाफट नोट करें रेसिपी!

रायबरेली जिले के गृह विज्ञान के प्रवक्ता अरुण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img