Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

get-beautiful-skin-and-hair long strong-curd-and-sugar-use know benefits by expert, सुपरस्टार्स की तरह चाहिए ग्लोइंग स्किन और घने बाल, दही-चीनी से अपनाएं ये घरेलू उपाय, देखते रह जाएंगे लोग!


Last Updated:

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों की सफाई करते हैं. इसलिए आयुर्वेद में हैल्दी डाइजेशन का सीधा असर आपकी स्किन पर होता है. इसके साथ ही स्किन सेल्स को पोषण और हाइड्रेशन में मदद करती है. आइए इनके फायदों के बारे में जानते हैं.

Bharat.one

दही को आयुर्वेद और न्यूट्रिशन साइंस दोनों में सुपरफूड माना गया है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा और बालों की सेहत सुधारने में मदद करते हैं और जब इसमें थोड़ी सी चीनी मिलाते हैं तो यह शरीर को तुरंत एनर्जी देता है, जिससे आप फ्रैश और रिफ्रैश महसूस करते हैं. आयुर्वेदाचार्य जितेंद्र वर्मा ने Bharat.one को बताया कि यह काफी फायदा देती है.

Bharat.one

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों की सफाई करते हैं. इसलिए आयुर्वेद में हैल्दी डाइजेशन का सीधा असर आपकी स्किन पर होता है. इसके साथ ही स्किन सेल्स को पोषण और हाइड्रेशन में मदद करती है. दही-चीनी में प्रोटीन और कैल्शियम स्किन सैल्स को मजबूत बनाते हैं और डलनैस दूर करते हैं. इसके साथ ही यह आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता, जिससे स्किन मॉइश्चराइज और निखरी हुई रहती है.

Bharat.one

बालों के लिए भी दही-चीनी फायदेमंद है, जो स्कैल्प हेल्प सुधारता है. यह बालों की जड़ों को पोषण देता है. दही-चीनी में मौजूद प्रोटीन और विटामिन बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं. दही में प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ कम हेल्थ करते हैं और स्कैल्प को हैल्दी रखते हैं.

Bharat.one

 उन्होंने बताया कि सही पोषण मिलने पर बालों में प्राकृतिक ऑयल संतुलन बना रहता है, जिससे बाल चमकदार दिखते हैं. इसके साथ ही यह हमारे बालों में नेचुरल शाइन लाने का भी काम करता है.

Bharat.one

चीनी ब्लड शुगर को बढ़ा सकती है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को दही-चीनी खाने से परहेज करना चाहिए या डॉक्टर की सलाह से ही खाना चाहिए. इसके साथ ही जिन्हें बार-बार सर्दी-जुकाम होता है, वह भी न खाएं. क्योंकि दही शरीर को ठंडा करता है. अगर आपको ठंड लगने, खांसी या गले में खराश की समस्या रहती है, तो दही-चीनी से बचें, खासकर रात में.

Bharat.one

अगर दही खाने से पेट फूलता है, गैस बनती है या एलर्जिक रिएक्शन होता है तो इसे बिल्कुल न खाएं. चीनी कैलोरी बढ़ाती है. अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं तो दही में चीनी की जगह शहद या फल मिलाकर खा सकते हैं.

Bharat.one

पाचन में गड़बड़ हो या पेट में संक्रमण तो कुछ दिनों तक दही-चीनी से परहेज करें. इसके साथ ही रात में खाने वाले लोग रात में इसका सेवन न करें, क्योंकि दही-चीनी खाने से पाचन पर असर पड़ सकता है और बलगम बढ़ सकती है. इसे दिन में या दोपहर में लेना बेहतर है.

लोकल

रोजाना एक कटोरी दही में 1-2 चम्मच चीनी मिलाकर खाएं, रात में दही चीनी न खाएं, क्योंकि इससे पाचन में दिक्कत हो सकती है और बहुत ज्यादा चीनी न डालें. सीधे फ्रिज से लेकर ठंडा दही न खाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सुपरस्टार्स की तरह चाहिए ग्लोइंग स्किन और घने बाल, दही-चीनी से अपनाएं ये उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-get-beautiful-skin-and-hair-long-strong-curd-and-sugar-use-know-benefits-by-expert-local18-9859929.html

Hot this week

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Topics

Chaurasi Kosi Sankirtan Parikrama reaches Darbhanga grand welcome for saints

Last Updated:November 16, 2025, 20:03 ISTChaurasi Koshi Parikrama:...

Chattu Halwai shares authentic Champaran Handi Mutton recipe

Last Updated:November 16, 2025, 19:23 ISTChamparan Handi Mutton...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img