नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-24 स्थित ESIC अस्पताल में अब कुल्हा और घुटना दोनों का प्रत्यारोपण शुरू हो गया है. इसके शुरू हो जाने के बाद भविष्य हर उस पेसेंट को लाभ मिलेगा, जो दिल्ली या फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया जाते थे. आपको बता दें कि करीब 15 लाख की आबादी पर ये अकेला एक ईएसआईसी हॉस्पिटल है, जहां विभिन्न तरह की बीमारी से जूझ रहे हजारों लोग रोजाना इलाज करने के लिए आते हैं.
ESIC अस्पताल में ही हो जाएगा घुटने का प्रत्यारोपण
ESIC अस्पताल यह सुविधा के शुरू होने से अस्पताल के मरीजों को राहत मिलेगी. इससे पहले यहां के मरीजों को कुल्हा और घुटना के प्रत्यारोपण को लेकर दूसरा अस्पताल जाना पड़ता था. ईएसआईसी अस्पताल में प्रत्येक महीने इस तरह के 10 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं. इन मरीजों को घर के पास ही सर्जरी की सुविधा मिलेगी. जिससे उन्हें प्रत्यारोपण के बाद डॉक्टर से परामर्श के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी. पहले मरीजों को दिल्ली और फरीदाबाद के ईएसआईसी अस्पताल में प्रत्यारोपण के लिए जाना पड़ता था.
पहला और आखिरी शुक्रवार को होगा प्रत्यारोपण
ईएसआई अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोना वेदी ने बताया कि मरीजों के इलाज की सुविधा के बाद कुछ बदलाव किया गया है. पहले नेत्र रोग विभाग की ओपीडी सप्ताह में चार दिन ही रहती थी. इसके साथ ही नेत्र रोग के जो ऑपरेशन सोमवार और बृहस्पतिवार को हुआ करता था, वह अब हर महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को भी किया जाएगा. वहीं हड्डी रोग विभाग में भी ऑपरेशन में देरी की शिकायतें मिली थी. ऐसे में हड्डी रोग विभाग में भी सप्ताह में दो दिन के अलावा अब हर महीने दूसरे और चौथे शुक्रवार को मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. वहीं हड्डी रोग विभाग में अभी तक संपूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपण और संपूर्ण घुटना प्रत्यारोपण के मरीजों को रेफर करना होता था. अब यह सुविधा इसी अस्पताल में मरीजों को मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/noida-health-get-hip-and-knee-replacement-at-esic-hospital-in-noida-8587823.html