Last Updated:
Green-Mediterranean Diet Benefits: हार्वर्ड की एक स्टडी में पता चला है कि ग्रीन-मेडिटेरेनियन डाइट दिमाग की एजिंग प्रोसेस को धीमा कर सकती है. इस डाइट में ग्रीन टी और मंकाई पौधा शामिल होता है, जो दिमाग को हेल्दी बनाए रखता है.

मेडिटेरेनियन डाइट लंबे समय से स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती रही है. इसमें ताजे फल, सब्जियां, हेल्दी फैट, मछली और पोल्ट्री का अधिक सेवन होता है, जबकि रेड मीट और साधारण कार्बोहाइड्रेट कम खाए जाते हैं. हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस डाइट का एक नया रूप पेश किया है, जिसे ग्रीन-मेडिटेरेनियन कहा जाता है. इस डाइट में ग्रीन टी और मंकाई के पौधे को भी शामिल किया गया है. अध्ययन में पाया गया कि ग्रीन-मेडिटेरेनियन डाइट ब्रेन एजिंग प्रोसेस को सामान्य मेडिटेरेनियन डाइट की तुलना में ज्यादा प्रभावी रूप से धीमा करती है. ग्रीन-मेडिटेरेनियन डाइट फॉलो करके ब्रेन को हेल्दी रखा जा सकता है. इस डाइट में ग्रीन टी और मंकाई का पौधा भी शामिल किया जाता है.
ग्रीन टी और मंकाई दोनों में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दिमाग की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं. ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स और मंकाई के पौष्टिक तत्व दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं. इससे न केवल दिमाग तेज बना रहता है, बल्कि न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का खतरा कम होता है. अध्ययन में पाया गया कि इन तत्वों की वजह से दिमाग की सेहत बेहतर बनी रहती है और उम्र के साथ होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है. इस अध्ययन में दिमाग की उम्र का आकलन खून में पाए जाने वाले प्रोटीन के आधार पर किया गया. ये प्रोटीन हमारे दिमाग की वास्तविक उम्र से जुड़ी होती हैं और इनसे पता चलता है कि दिमाग कितनी जल्दी या धीरे बूढ़ा हो रहा है.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-green-mediterranean-diet-keeps-brain-young-and-sharp-harvard-study-reveals-tips-to-boost-brain-power-ws-e-9659606.html