Last Updated:
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर को एमबीबीएस की छात्रा के यौन उत्पीडन मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की ओर से भी इस गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मौखिक परीक्षा के दौरान छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी.
GTB Hospital sexual harassment case: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ और सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में एक सीनियर डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की ओर से दी गई शिकायत के बाद डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद डॉक्टर भागने की फिराक में था और दिल्ली से हरियाणा के रेवाड़ी पहुंच गया था, जहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे चलकर इस मामले में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं.
जीटीबी अस्पताल में हुई इस घटना से अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर्स और छात्राओं में रोष है. वहीं इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gtb-hospital-senior-doctor-arrested-for-allegations-of-sexual-harassment-with-mbbs-student-in-new-delhi-ws-kl-9687294.html