Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

Guava Leaves Natural Remedy for Gum Problems | मसूड़ों की कई समस्याओं का प्राकृतिक इलाज हैं अमरूद के पत्ते


Last Updated:

Guava Leaves Benefits: अमरूद के पत्ते मसूड़ों की कई समस्याओं जैसे- दर्द, सूजन, खून आना और मुंह की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं. इनके अंदर पाए जाने वाले औषधीय तत्व मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं और संक्रमण से बचाते हैं.

मसूड़ों के लिए वरदान हैं अमरूद के पत्ते ! कई परेशानियों से दिलाते हैं निजातअमरूद के पत्ते चबाने से ओरल हेल्थ सुधर सकती है.

Guava Leaves for Gum Health: आजकल मसूड़ों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि लोगों का खानपान अनहेल्दी हो गया है. मसूड़ों से खून आना, सूजन, दर्द और मसूड़ों की कमजोरी जैसी परेशानियां हर उम्र में हो रही हैं. वैसे तो मसूड़ों में किसी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टर से मिलकर ट्रीटमेंट कराना चाहिए, लेकिन आप कुछ नेचुरल तरीकों से भी मसूड़ों की सेहत को बेहतर बना सकते हैं. अमरूद के पत्ते मसूड़ों की कई समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद असरदार माने जाते हैं. इन पत्तों को चबाने से मसूड़ों की सेहत में सुधार होता है और कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.

आयुर्वेद एक्सपर्ट्स की मानें तो अमरूद के पत्तों में टैनिन, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे औषधीय तत्व होते हैं. ये तत्व सूजन कम करने और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. मसूड़ों में अगर सूजन या इन्फेक्शन हो, तो अमरूद के पत्ते चबाने से राहत मिलती है और मसूड़े मजबूत बनते हैं. इसके एंटीसेप्टिक गुण भी मसूड़ों की सफाई करते हैं और मुंह की बदबू को दूर करते हैं. अमरूद के पत्ते मसूड़ों में होने वाले दर्द को कम करने में मददगार होते हैं. खासकर अगर मसूड़ों से खून आ रहा हो, तो रोज कुछ दिन तक अमरूद के ताजे पत्ते चबाना फायदेमंद रहता है. यह मसूड़ों को मजबूत बनाकर खून आने की समस्या को धीरे-धीरे खत्म करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से मसूड़ों की कमजोरी दूर होती है और दांत भी मजबूत बनते हैं.

मसूड़ों की समस्या के साथ-साथ कई बार मुंह से बदबू भी आती है, जो लोगों के लिए बोलना भी मुश्किल कर देती है. अमरूद के पत्तों में मौजूद प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं, जिससे मुंह की बदबू दूर हो जाती है. रोज सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने से मुंह की सफाई होती है और ताजगी बनी रहती है. मसूड़ों में सूजन या संक्रमण होने पर भी अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनके सेवन से सूजन कम होती है और संक्रमण का खतरा भी घटता है.

अमरूद के पत्ते ताजे और साफ होने चाहिए. इन्हें रोजाना कम से कम 5-7 मिनट तक चबाना चाहिए. शुरू में थोड़ी सख्ती महसूस हो सकती है, लेकिन कुछ दिनों के इस्तेमाल से मसूड़ों में सुधार दिखाई देने लगता है. इसके अलावा अमरूद के पत्तों का रस बनाकर मसूड़ों पर लगाना भी फायदेमंद होता है. अगर मसूड़ों में गंभीर समस्या हो तो दांतों के डॉक्टर से सलाह जरूर लें. मसूड़ों की समस्याओं के लिए अमरूद के पत्ते प्राकृतिक और सस्ता उपाय हैं. कुछ दिन अमरूद के पत्ते चबाने से आप अपने मसूड़ों को स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मसूड़ों के लिए वरदान हैं अमरूद के पत्ते ! कई परेशानियों से दिलाते हैं निजात


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-guava-leaves-miracle-for-gum-health-natural-remedy-for-problems-amrood-ke-patte-chabane-ke-fayde-9675314.html

Hot this week

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...

Topics

rikhiram story is real or filmy 16 year old boy from himachal pradesh gets memory again in an accident and returned home after 45...

Rikhiram Story: अभी तक आपने फिल्मों में देखा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img