Last Updated:
Delhi Health News: दिल्ली-NCR में मानसून के बाद H3N2 इनफ्लुएंजा तेजी से फैल रहा है. लोग बीमार हो रहे हैं. इसके बाद लोगों को लगता है कि क्या COVID-19 वायरस वापस आ गया है? या उससे मिलता-जुलता कोई वायरस या फ्लू वापस देश में फैल रहा है.
दिल्ली: इस बार मानसून के बाद और कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद अब पूरे देश में और दिल्ली-NCR में फ्लू और वायरस फैलने शुरू हो चुके हैं. कल सर्किल के एक सर्वे में पाया गया है कि दिल्ली-NCR के इलाके जैसे नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में 69 प्रतिशत घरों में इस वक्त लोग किसी न किसी तरह के फ्लू या वायरस से बीमार हो रहे हैं. वहीं यह भी देखा जा रहा है कि जिस तरह से लोग बीमार हो रहे हैं तो लोगों में यह घबराहट होनी भी शुरू हो गई है कि क्या COVID-19 वायरस वापस आ गया है, या फिर उससे मिलता-जुलता कोई वायरस या फ्लू वापस देश में फैल रहा है.
COVID जैसे हैं लक्षण लेकिन है दूसरा वायरस
डॉ. इंदर ने बताया कि इस वक्त H3N2 नाम का इनफ्लुएंजा A स्ट्रेन का इंफेक्शन काफी तेजी से फैल रहा है. उनका कहना था कि इसके शुरुआती कुछ लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं जैसे कि तेज बुखार, ठंड लगना, गले में खराश, लगातार खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द या बहुत ज्यादा थकान महसूस होना. इसके अलावा बच्चों में उल्टी या दस्त जैसी पेट की समस्याएं भी देखी जा रही हैं. कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ, ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं. खासकर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह वायरस खतरनाक हो सकता है.
कितना खतरनाक है वायरस?
डॉ. इंदर ने कहा कि H3N2 कोई नया वायरस नहीं है लेकिन इस बार यह पिछले कुछ वर्षों की तुलना में ज्यादा गंभीर रूप से फैल रहा है. बुखार कई दिन तक रह रहा है. खांसी और गले की खराश जल्दी ठीक नहीं हो रही है. वहीं, शरीर में कमजोरी व थकान काफी समय तक रह रही है और ऐसा भी देखा जा रहा है कि कुछ मरीजों को सांस लेने में दिक्कत या निमोनिया जैसी समस्याएं भी हो रही हैं.
जानिए क्या है बचाव?
डॉ. इंदर का कहना था कि इस बार आपको इस वायरस को जल्द ही पहचानना होगा. इसके लक्षणों को देखते ही आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी होगी. उनका यह भी कहना था कि यदि आप इसकी चपेट में आ चुके हैं तो जल्दी ही लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क कर एंटीवायरल और एंटीवायरस दवाइयां लेना शुरू कर दें, ताकि आप जल्दी ठीक हो सकें. वहीं, जो लोग पहले से ही बीमार हैं या किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि इससे बचने के लिए जिस तरह से आप COVID-19 के समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे थे, वैसे ही सब कुछ करें और जो लोग संक्रमित हैं, उनसे दूर रहें और जल्द से जल्द H3N2 इनफ्लुएंजा की वैक्सीन लगवा लें.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-h3n2-virus-outbreak-in-delhi-ncr-covid-like-symptoms-revealed-local18-ws-dln-9670042.html