Tuesday, October 28, 2025
32 C
Surat

Hair Care Tips: दो मुंहे बालों से हैं परेशान? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे, हफ्ते भर में मिलेगा छुटकारा


Last Updated:

Hair Care Tips: दोमुंहे बालों की समस्या किसी महंगे प्रोडक्ट से नहीं, बल्कि सही देखभाल और घरेलू नुस्खों से दूर होती है. इन सात उपाय अपनाकर आप अपने बालों को रेशमी, घने और चमकदार बना सकती हैं. (रिपोर्ट: सावन पाटिल)

दो मुंहे बाल यानी स्प्लिट एंड्स आज की सबसे आम हेयर प्रॉब्लम में से एक हैं. चाहे महिलाएं हों या पुरुष, लगभग हर कोई कभी न कभी इस समस्या से जूझता है. बालों का बार-बार टूटना, रूखापन, चमक कम होना और लंबाई रुक जाना, ये सब दोमुंहे बालों की वजह से ही होता है.

मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं जो इस समस्या को खत्म करने का दावा करते हैं, लेकिन असल में असर घरेलू उपायों से ही लंबे समय तक टिकता है. आइए जानते हैं ऐसे 7 आसान और असरदार घरेलू टिप्स जो आपके दोमुंहे बालों को जड़ से खत्म कर देंगे और बालों में नई जान भर देंगे.

नारियल तेल बालों के लिए वरदान माना जाता है. अगर इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर लगाया जाए तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. एक चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे हल्का गुनगुना कर लें और बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक मसाज करें. 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से बालों की दोमुंही समस्या कम हो जाती है.

egg freshness

अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है, जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है. एक अंडे की जर्दी में एक चम्मच जैतून तेल और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिक्सचर को बालों में लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. यह न सिर्फ दोमुंहे बालों को कम करेगा बल्कि बालों में नेचुरल शाइन भी लाएगा.

अगर आपके बाल बहुत ड्राई हैं तो यह पैक आपके लिए सबसे बेहतर है. केला बालों को मॉइश्चर देता है और दही बालों की जड़ों को ठंडक पहुंचाती है. एक पका हुआ केला मैश कर उसमें दो चम्मच दही मिलाएं. इस पेस्ट को बालों में लगाकर 30 मिनट बाद धो लें. बालों का रूखापन जाएगा और दोमुंहे सिरे नरम होकर टूटना बंद हो जाएंगे.

hair

दादी-नानी के जमाने से बालों की खूबसूरती का राज यही है. गर्म तेल की मालिश से खून का संचार बढ़ता है और बालों को नेचुरल नमी मिलती है. बादाम तेल, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल में से कोई एक तेल हल्का गर्म कर लें. इसे स्कैल्प और बालों के सिरों तक लगाकर 1 घंटे तक छोड़ दें, फिर धो लें.यह दोमुंहे बालों की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करता है.

मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. एक चम्मच मेथी के दाने रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें.यह पैक बालों को अंदर से हेल्दी बनाता है और दोमुंहे सिरे खत्म करता है.

लंबाई और घनापन

अगर बालों में डैंड्रफ और रूखापन दोनों हैं तो यह उपाय सबसे असरदार है. नींबू बालों की जड़ों को साफ करता है और दही बालों को सॉफ्ट बनाती है. दो चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़कर मिक्स करें और बालों में लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दो मुंहे बालों से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-hair-care-home-remedies-to-get-rid-of-hair-splitend-do-muhe-balo-ka-treatment-local18-9784609.html

Hot this week

Topics

UNESCO सूची में शामिल होने को तैयार कुचिपुड़ी नृत्य

Last Updated:October 28, 2025, 13:37 ISTआंध्र प्रदेश के...

हैदराबाद में लव लाबान मिठाई शॉप खुली, नए फ्लेवर पेश

Last Updated:October 28, 2025, 13:19 ISTहैदराबाद की मिठाई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img