Hair Wash Tips: बाल हमारे व्यक्तित्व और सुंदरता का अहम हिस्सा हैं, अगर बाल स्वस्थ, चमकदार और मजबूत हों, तो हमारी लुक और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ जाते हैं, लेकिन अकसर लोग बालों की देखभाल में छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो आगे चलकर बालों की समस्याओं का कारण बनती हैं. इनमें से एक आम गलती है, हफ्ते में केवल एक बार बाल धोना. कई लोग सोचते हैं कि बार-बार बाल धोने से बाल कमजोर या झड़ सकते हैं, इसलिए वे हफ्ते में सिर्फ एक बार बाल धोते हैं, लेकिन यह आदत बालों और स्कैल्प के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि बाल धोने की सही फ्रीक्वेंसी हर किसी के लिए अलग होती है और इसे स्कैल्प के प्रकार, मौसम और दिनचर्या के अनुसार तय करना चाहिए. गलत तरीके से बाल धोने से स्कैल्प पर तेल और डेड स्किन जमा होती है, जिससे डैंड्रफ, खुजली और जलन जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं. खासकर टीनेजर्स में, जिनकी स्कैल्प और फेस ज्यादा ऑयली होते हैं, कम बार बाल धोने से पिंपल्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी बढ़ जाती है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए और बालों को हेल्दी रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
हफ्ते में केवल 1 बार बाल धोने से क्या होता है?
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, हफ्ते में सिर्फ एक बार बाल धोना स्कैल्प के लिए सही नहीं है. इस आदत से स्कैल्प पर तेल जमा होने लगता है और डेड स्किन बढ़ती है. धीरे-धीरे यह डैंड्रफ, खुजली और जलन का कारण बन सकता है. खासकर टीनेजर्स में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है क्योंकि इस उम्र में स्कैल्प और फेस दोनों ज्यादा ऑयली होते हैं. कम बार बाल धोने से तेल चेहरे पर फैलकर पिंपल्स और व्हाइटहेड्स भी बढ़ा देता है.
हफ्ते में कितनी बार सिर धोना चाहिए?
बाल धोने की सही फ्रीक्वेंसी हर किसी के लिए अलग होती है. इसे मुख्य रूप से स्कैल्प की टाइप, मौसम और एक्टिविटी के हिसाब से तय किया जा सकता है.
1. ऑयली स्कैल्प
अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो रोजाना बाल धोना भी ठीक रहता है. इससे स्कैल्प साफ रहती है और बाल हेल्दी रहते हैं.
2. नॉर्मल स्कैल्प
नॉर्मल स्कैल्प वालों के लिए हफ्ते में 2–3 बार बाल धोना सबसे सही रहता है. इससे बालों की नेचुरल ऑयल्स बनी रहती हैं और बाल स्वस्थ दिखते हैं.
3. ड्राई स्कैल्प
ड्राई स्कैल्प वालों को हफ्ते में 2 बार बाल धोना पर्याप्त है. बार-बार धोने से स्कैल्प और ज्यादा सूख सकता है.

डैंड्रफ होने पर बाल कैसे धोएं?
अगर बालों में डैंड्रफ है, तो इसके लिए हफ्ते में 2–3 बार एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें.
-यह स्कैल्प पर फंगस को कम करता है.
-खुजली और जलन में राहत देता है.
-डेड स्किन ज्यादा होने पर सैलिसिलिक एसिड वाले शैंपू भी मददगार हैं.

बालों को हेल्दी रखने के लिए और टिप्स
1. नर्म शैंपू का इस्तेमाल करें: हर बार बाल धोते समय कठोर शैंपू से बचें.
2. ठंडे या गुनगुने पानी से धोएं: बहुत गरम पानी से स्कैल्प और बाल दोनों नुकसान में आते हैं.
3. मालिश जरूरी है: शैंपू करने से पहले स्कैल्प की हल्की मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.
4. हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल: केवल बालों के सिरे पर कंडीशनर लगाएं, स्कैल्प पर नहीं.
5. सही डाइट: प्रोटीन और विटामिन्स बालों की सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-often-should-you-wash-hair-weekly-dermatologist-tips-hafte-me-kitni-baar-baal-dhona-chahiye-ws-ekln-9948193.html







