Tuesday, October 21, 2025
26.5 C
Surat

Health: कार्तिक माह में इन चीजों से रखें परहेज, रहेंगे फिट, आयुर्वेदाचार्य की सलाह


Last Updated:

Health Tips:आयुर्वेद द्वारा सुझाए गए इन सरल नियमों का पालन कर हम कार्तिक माह को निरोगी और स्वस्थ बना सकते हैं. और भारतीय परंपराओं के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकते हैं. 

कोरबा: हिंदी मासानुसार पवित्र कार्तिक माह का आरंभ हो चुका है, और यह माह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी विशेष महत्व रखता है.आयुर्वेद में प्रत्येक माह के लिए विशिष्ट खान-पान और जीवनशैली का वर्णन किया गया है, जिसे अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. इसी विषय पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक और नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि भारतीय परंपरा में ऋतुचर्या यानी मौसम के अनुसार खान-पान और दिनचर्या का पालन करने की पुरानी और वैज्ञानिक परंपरा रही है.

यह संस्कार हमें विरासत में मिला है. कार्तिक मास में बादल छंट जाने से आसमान साफ एवं सूर्य अधिक चमकदार हो जाता है. जिसके कारण आयुर्वेदानुसार शरीर में पित्त दोष का प्रकोप होता है.पित्त बढ़ने से पित्त जनित रोग जैसे त्वचा संबंधी विकार, बुखार, और पित्तज कास खांसी होने की संभावना बढ़ जाती है.  ऐसे में हमें पित्त को शांत करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. डॉ. शर्मा के अनुसार, चिकने, मीठे तथा हल्के कड़वे रस वाले,पौष्टिक और लंबे समय तक ऊर्जा बनाए रखने वाले गुणों से युक्त आहार का सेवन हितकारी होता है.

इन चीजों से करें परहेज

इस माह में मट्ठा ,छाछ का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.मट्ठा इस अवधि में पित्त को बढ़ा सकता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, कार्तिक मास में दाल का सेवन भी वर्जित बताया गया है.  इनका सेवन है लाभकारी कार्तिक मास में मूली एवं आंवले का सेवन हितकारी होता है.विशेष रूप से जिमीकंद (सूरन) का सेवन सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी बताया है. इस माह में रसायन के रूप में च्यवनप्राश का तथा हरीतकी (हरड़) का सममात्रा में शर्करा के साथ सेवन करना भी स्वास्थ्य के लिए उत्तम है. इस माह में तेज धूप, ओस और पूर्वी हवाओं से बचना चाहिए.दिन में सोना भूख लगे बिना भोजन करना एवं अधिक व्यायाम करने से भी परहेज करना चाहिए.

authorimg

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Health: कार्तिक माह में इन चीजों से रखें परहेज, रहेंगे फिट, आयुर्वेदाचार्य…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kartik-month-food-avoid-tips-ayurveda-expert-advice-local18-ws-l-9763043.html

Hot this week

Topics

Pippali benefits: औषधीय गुणों का भंडार पिप्पली, करे खतरनाक रोगों की छुट्टी

Pippali ke fayde: पिप्पली (पाइपर लॉन्गम) भारतीय आयुर्वेद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img