Last Updated:
Benefits Of Sitting On Floor: जमीन पर बैठकर भोजन करने से बॉडी में लचीलापन बढ़ता है, निगेटिविटी कम होती है, पाचन तंत्र सुधरता है और मेंटल हेल्थ व पोस्चर में भी सुधार आता है.
जानिए, जमीन पर बैठकर खाने के फायदे. (AI)जमीन पर बैठने या भोजन करने के फायदे

मेंटल हेल्थ में सुधार: जमीन पर बैठना फिर उठना एक तरह का व्यायाम है. इसको करने से पद्मासन और सुखासन जैसे लाभ मिलते हैं. इसको नियमित करने से दिमाग हेल्दी रहता है. यदि आपका किसी काम या पढ़ाई आदि में मन नहीं लग है तो जमीन पर बैठने की आदत जरूर डालें. ऐसा करने से आपकी मेमोरी शक्ति भी मजबूत होगी.
पाचन तंत्र में सुधार: पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए जमीन पर बैठना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आप कोशिश करें कि भोजन जमीन पर ही बैठकर करें. ऐसा करने से पाचन संबंधी सभी समस्याओं में सुधार होगा. इसके लिए बेहतर होगा कि आप जमीन पर कम से कम 10-15 मिनट जरूर बैठें. इससे पेट से जुड़ी समस्याएं भी ठीक हो जाएंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-health-benefits-of-eating-sitting-on-floor-improved-digestion-and-mental-health-ws-kl-9591399.html







