Last Updated:
Green Chili Benefits: हरी मिर्च खाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. आयुर्वेद में हरी मिर्च को कई बीमारियों से राहत दिलाने वाला माना गया है. रोज एक-दो हरी मिर्च खाने से सेहत दुरुस्त हो सकती है. इसके फायदे आपको है…और पढ़ें

हरी मिर्च खाने से डाइजेशन दुरुस्त हो सकता है.
हाइलाइट्स
- हरी मिर्च में विटामिन ए, सी, के और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं.
- हरी मिर्च डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज में फायदेमंद है.
- एक्सपर्ट की मानें तो ज्यादा हरी मिर्च खाने से पेट में जलन हो सकती है.
Hari Mirch Khane Ke Fayde: खाने-पीने की चीजों में हरी मिर्च डाल दी जाए, तो उससे स्वाद दोगुना हो जाता है. हरी मिर्च को लोग सलाद के रूप में भी खाना पसंद करते हैं. हरी मिर्च स्वाद में तीखी होती है, लेकिन इसमें औषधीय गुणों का भंडार होता है. आयुर्वेद में हरी मिर्च को सेहत के लिए लाभकारी बताया गया है. आयुर्वेद एक्सपर्ट बताते हैं कि हरी मिर्च में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर रोज एक हरी मिर्च खाएंगे, तो इससे शरीर को गजब के फायदे मिल सकते हैं.
पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रमोद आनंद तिवारी ने बताया कि हरी मिर्च में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और अन्य कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं. हरी मिर्च में बीटा कैरोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. हरी मिर्च खाने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. पेट की सेहत के लिए भी हरी मिर्च का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है. हरी मिर्च सिरदर्द, थकान, अनिद्रा से राहत दिलाने के साथ शरीर को डिटॉक्स करने का भी काम करती है.
आयुर्वेद में हरी मिर्च को ‘कुमऋचा’ कहा जाता है. हरी मिर्च खाने से आंतों में जमने वाले बैक्टीरिया भी दूर होते हैं. हरी मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो संक्रमण को भी दूर करते हैं. हरी मिर्च ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करती है. प्रतिदिन हरी मिर्च के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. हरी मिर्च में कैप्सैसिन नामक तत्व होता है, जो शरीर के तापमान को नॉर्मल बनाए रखता है. हरी मिर्च खाने से हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है और दिल की सेहत में सुधार हो जाता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि हरी मिर्च का सेवन नियमित रूप से किया जा सकता है, लेकिन रोज एक या दो से ज्यादा हरी मिर्च नहीं खानी चाहिए. इसका ज्यादा सेवन करने से पेट में जलन की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को बवासीर की परेशानी है, उन्हें भी मिर्च खाने से बचना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों को पेट की जलन, गैस, अल्सर, एसिडिटी या आंतों से जुड़ी कोई पुरानी समस्या हो, उन्हें हरी मिर्च से परहेज करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को भी हरी मिर्च कम से कम खानी चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-surprising-benefits-of-eating-green-chili-everyday-boost-heart-health-hari-mirch-khane-ke-fayde-ws-kl-9184923.html