Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

Health News: देशभर में 30% बुजुर्ग होते हैं डिप्रेशन का शिकार, डॉक्टर ने बताई बड़ी वजह


कुल्लूः देश भर में इन दिनों मेंटल हेल्थ एक बड़ा मुद्दा बन हुआ है. कई लोग इन दिनों डिप्रेशन, एंजाइटी और ऐसे कई अन्य बीमारियों का शिकार हो रहे है. ऐसे में वरिष्ठ लोगों की मेंटल हेल्थ को लेकर अब काम किया जा रहा है. हेल्पेज इंडिया द्वारा बुजुर्गों की मेंटल हेल्थ को लेकर देश भर में सार्थक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे बुजुर्गों ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके.

हेल्पेज इंडिया के हिमाचल के राज्य प्रमुख डॉक्टर राजेश ने बताया कि हेल्पेज इंडिया द्वारा बुजुर्गों लोगों की मेंटल हेल्थ को लेकर एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिस दौरान वरिष्ठ लोगों को क्लिनिकल मनोवैज्ञानिकों से मिलवाकर उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर जानकारी प्राप्त की जा रही है. इस दौरान बुजुर्गों को डिप्रेशन के सिस्टम और इसके निदान को लेकर भी जानकारी दी जा रही है.

देशभर में 30% बुजुर्ग होते है डिप्रेशन का शिकार
डॉक्टर राजेश का कहना है कि देश भर में 30% से अधिक बुजुर्गों में डिप्रेशन और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्ड की सिम्पटम दिखने शुरू होने लगे है. ऐसे में बुजुर्गों की मेंटल हेल्थ के लिए हेल्पेज इंडिया द्वारा अवेयरनेस कैंपेन करवाए जा रहे है. उन्होंने बताया कि देश भर में 1 बिलियन से भी अधिक लोग डिप्रेशन का शिकार होने लगे है. ऐसे में बुजुर्गों को मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ताकि वह समय रहते मनोवैज्ञानिक से सलाह ले सके.

देश भर में चलाया जा रहा सार्थक अभियान
स्वास्थ्य विभाग के सतह मिलकर, वृद्धाश्रमों में कार्यकर्ता लोगों को और मनोवैज्ञानिकों के साथ मिलकर देश भर में हेल्पज इंडिया द्वारा यह अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को डिप्रेशन, एंग्जाइटी, और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स को लेकर भी जानकारी दी जा रही है. ताकि न सिर्फ वृद्ध लोग बाकी उनके साथ रहने वाले लोग भी वृद्ध लोगों में इनके सिम्पटम्स को समझ सके. और समय से इनका इलाज किया जा सके.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:45 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/kullu-30-percent-of-elderly-people-across-the-country-are-victims-of-depression-doctor-told-the-big-reason-local18-8828996.html

Hot this week

Topics

benefits gucchi mushroom rare expensive vegetable himalayan medicine food sa – Bharat.one हिंदी

03 औषधीय गुणों से भरपूर: डॉ. अनिल कुमार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img