Last Updated:
Peppermint Benefits: मानसिक तनाव से छुटकारा पाने और सिरदर्द कम करने के लिए पुदीने के ताजे हरे पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ चार पुदीने के हरे पत्ते चाहिए होंगे, जिन्हें आप अपनी पानी की बोतल …और पढ़ें

पुदीने के पत्तों का पानी पीने से काफी फायदा होता है.
बागेश्वर. जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम बढ़ता है, शरीर में होने वाली परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं. अत्यधिक धूप, तेज गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से सिरदर्द, मानसिक तनाव और थकावट जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में अगर आप इन समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं, तो एक बहुत ही सरल और प्रभावी घरेलू नुस्खा पुदीने के पत्तों का पानी है. उत्तराखंड के बागेश्वर की रहने वालीं जानकार सुनीता टम्टा ने Bharat.one को घरेलू नुस्खा बताते हुए कहा कि गर्मियों में शरीर की ऊर्जा को बनाए रखने और दिमाग को ठंडक देने के लिए पुदीना एक बहुत ही फायदेमंद उपाय साबित हो सकता है.
उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव से छुटकारा पाने और सिरदर्द को कम करने के लिए पुदीने के ताजे हरे पत्ते काफी कारगर होते हैं. इसके लिए आपको केवल चार पुदीने के हरे पत्ते चाहिए होंगे, जिन्हें आप अपनी पानी की बोतल में डाल सकते हैं. ऐसा करने से जब भी आप पानी पिएंगे, तो पुदीने के तत्व आपके शरीर में ऐसे हार्मोन रिलीज करेंगे, जो तनाव कम करने में मदद होंगे और आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा. गर्मियों में पुदीने का पानी पीने से न केवल शरीर को ठंडक मिलती है बल्कि यह शरीर के पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है. पुदीने में प्राकृतिक एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
पानी में मिलाएं पुदीने का पेस्ट
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप चाहें, तो पुदीने का पेस्ट भी बना सकते हैं और उसे पानी में मिला सकते हैं. हर रोज अपनी पानी की बोतल में 1-2 चम्मच पुदीने का पेस्ट डालकर आप इस पानी का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा इस पानी को सुबह और शाम एक गिलास पीने से भी आपको मानसिक शांति और शारीरिक राहत मिलेगी. इस नुस्खे को अपनाने से न केवल आपके शरीर को ठंडक मिलेगी बल्कि मानसिक तनाव में भी कमी आएगी. धूप में बाहर रहने के बाद जब आप इस पानी का सेवन करेंगे, तो न केवल आपका शरीर ठंडा महसूस करेगा बल्कि आपका दिमाग भी तरोताजा रहेगा. यह घरेलू उपाय न केवल प्रभावी है बल्कि इसे अपनाना भी बेहद आसान है. गर्मियों के मौसम में पुदीने का पानी आपके स्वास्थ्य के लिए एक बेहतरीन और सरल उपाय हो सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drinking-peppermint-water-will-reduce-stress-and-the-headache-will-be-cured-local18-9129911.html