Last Updated:
Neurological Disease: इस समय युवाओं में न्यूरोलॉजिकल बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में देश के 4 टॉप न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टरों की टीम से Bharat.one की टीम ने बातचीत की. डॉक्टर शरद पांडेय, श्वेता केडिया, एमके तिवारी और अजय चौधरी ने इनके लक्षण, बचाव और इलाज पर जोर दिया है.
नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि हमारे देश में न्यूरोलॉजिकल बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन इसकी पहचान न होने की वजह से लोग तमाम तरह की जांच कराते हैं. अंत में न्यूरोलॉजिस्ट के पास पहुंचते हैं. तब तक मामला काफी बिगड़ चुका होता है. ऐसे में न्यूरोलॉजिकल बीमारियां क्या हैं. इन्हें पहचाना बहुत जरूरी है. Bharat.one की टीम ने देश के 4 टॉप न्यूरोलॉजिस्ट से बातचीत की और उनसे जाना की न्यूरोलॉजिकल बीमारियां क्या होती हैं और इन्हें कैसे पहचानें. कैसे इनका इलाज होता है.
सिर दर्द को ना करें नजरअंदाज
इस दौरान डॉ. श्वेता केडिया से भी बाचतीच की. जो कि एम्स दिल्ली में न्यूरोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसी के सिर में लंबे वक्त तक दर्द रहता है. गर्दन में किसी तरह का दर्द रहता है या पीठ में दर्द होता है या आंखें लाल रहती हैं या आंखों से धुंधला दिखाई देता है या किसी भी तरह से उठने बैठने में दिक्कत होती है, तो एक बार लक्षणों को जरूर पहचान कर न्यूरोलॉजिस्ट से मिलें. यह दिक्कतें न्यूरोलॉजिकल होती हैं. इन लक्षणों को पहचान कर जितनी जल्दी इलाज शुरू हो सकेगा, उतनी जल्दी आप ठीक हो सकेंगे.
वहीं, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एमके तिवारी ने बताया कि न्यूरोलॉजिकल बीमारियां गर्भावस्था में भी हो सकती हैं, जो ट्यूमर होते हैं. कई बार बच्चों के जन्मजात होते हैं. न्यूरोलॉजिकल बीमारियां कई तरह की होती हैं, जैसे माइग्रेन, ब्रेन हेमरेज और सर्वाइकल, जिन्हें पहचानना और समय पर इलाज कराना जरूरी होता है.
नींद भी निभाती है महत्वपूर्ण रोल
इसके अलावा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉक्टर अजय चौधरी ने बताया कि न्यूरोलॉजिकल बीमारी से बचने के लिए लोगों को अच्छी नींद लेनी चाहिए. कम से कम 6 से 8 घंटे तो सोना ही चाहिए. इससे आपकी बॉडी रिलैक्स होगी. बॉडी को आराम मिलेगा और कई न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से आप ऐसा करके बच सकते हैं. अच्छी नींद ना लेने की वजह से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-neurological-diseases-rising-in-desh-experts-suggest-solutions-top-4-neurologist-doctors-local18-ws-kl-9705896.html