Friday, October 11, 2024
32 C
Surat

Health Tips: आयुर्वेद के अनुसार व्यायाम करने का जान लें सही समय, हमेशा रहेंगे फिट और निरोग – this is the right time to exercise according to ayurveda


हाइलाइट्स

आयुर्वेद के अनुसार सुबह का समय योग के लिए अच्छा माना गया हैहमारे बाहर का ब्रह्मांड हमारे भीतर पैटर्न की नकल करता है उसी हिसाब से योग करना चाहिए

Exercise According To Ayurveda: आयुर्वेद के अनुसार, हमारे शरीर में तीन दोष होते हैं- वात, पित्त और कफ जिसे त्रिदोष भी कहा जाता है. कफ दोष में पृथ्‍वी और जल का तत्‍व होता है. वात दोष में हवा का तत्व है और पित्त को अग्नि से पहचाना गया है. हमारे बाहर का ब्रह्मांड हमारे भीतर पैटर्न की नकल करता है. सूर्य के चक्रों से हम समझ सकते हैं कि हमारे शरीर के अंदर क्या हो रहा है और इस प्रकार हम यह निर्धारित कर सकते हैं कि दिन के किसी विशेष समय के लिए कौन सी गतिविधि सबसे उपयुक्त होती है.

सुबह 6 से 10 बजे (सुबह का कफ चरण)
इस समय सुबह सूर्य उदय होता है, ग्रह भी ठंडा होता है, इसी तरह हमारे शरीर की पाचन वातावरण  नम और सुस्त होता है. जब आप इस समय पर व्यायाम करते हैं तो खुद को जगाते हैं यानी आप अपनी अग्नि को जगाते हैं. यह जोड़ों को गर्म करता है, और शरीर के सभी तरल पदार्थों को गति देता है.

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (दिन का वात समय)
इस दौरान सूर्य भी तेज रहता है और धीरे-धीरे ढलता है. ठंडी और हवादार ऊर्जा पूरे ग्रह में फैल जाती है. आयुर्वेद के अनुसार, इस दौरान ताजी हवा लें, लंबी गहरी सांसें लें और उत्तेजक पुदीना या तुलसी की चाय पिएं. आप इस समय भी योग कर सकते हैं लेकिन सुबह का समय सबसे अच्छा माना गया है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-is-the-right-time-to-exercise-according-to-ayurveda-5149913.html

Hot this week

मार्केट में ठीक दिखने वाले फल और सब्जी हो सकते हैं खतरनाक

Hybrid Vegetables-Fruit Disadvantages: बाजार में दिखने वाली हर...

Topics

मार्केट में ठीक दिखने वाले फल और सब्जी हो सकते हैं खतरनाक

Hybrid Vegetables-Fruit Disadvantages: बाजार में दिखने वाली हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img