Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

Health Tips: अगर मस्से से हैं परेशान, तो ये घरेलू और सस्ते नुस्खे आएगा काम, जानें आसान उपाय – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Health Tips: अधिकतर लोग शरीर पर हुए मस्से से परेशान रहते हैं, क्योंकि यह उनकी खूबसूरती में बाधा बनती है. चेहरे पर होने वाले मस्से विशेष रूप से बड़े असुविधाजनक होते हैं, क्योंकि यह बड़े भद्दे दिखते है. लेकिन कुछ ऐसे घरेलू और सस्ते नुस्खे हैं, जो इन मस्से की समस्या से निजात दिला सकते हैं…

मस्से निकलना

मस्से त्वचा के किसी भी स्थान पर हो सकते हैं. लेकिन अधिकतर मस्से चेहरे, हाथ, पैर, पेट, और पीठ पर ही निकलते हैं. वैसे, कुछ मस्से जन्म से ही होते हैं, जिसे कुछ लोग अपनी खूबसूरती में बाधा मानते हैं. हालांकि, कुछ लोगों में यह मस्से सुंदर भी लगते हैं.

मस्सों को हटाना

अगर आप भी शरीर के मस्से हटाना चाहते हैं, तो आप चूने का उपयोग कर सकते हैं. चूने का रस मस्सों को सूखा देता है और धीरे-धीरे उन्हें कम करता है. लेकिन, अगर मस्से चेहरे पर हैं, तो चूने का उपयोग कतई नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी त्वचा को जला सकता है. चेहरे के लिए कोमल और प्रभावी घरेलू नुस्खे रामबाण है.

कस्तूरी हल्दी और बेकिंग सोडा

चेहरे या शरीर पर मस्सों को हटाने के लिए कस्तूरी हल्दी, बेकिंग सोडा, नींबू और एलोवेरा जेल का मिश्रण काफी लाभकारी है. इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच कस्तूरी हल्दी, 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और आधे नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को माचिस की तिल्ली पर रुई लपेटकर मस्सों पर लगाए,24 घंटे में असर दिखेगा.

रातभर लगने रहने दे

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की पांच साल अनुभवी (एमडी मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना उपाध्याय ने कहा कि, “उक्त मिश्रण को मस्सों पर लगाकर रातभर छोड़ दें. सुबह आपके मस्से झड़ने लगेंगे. इसे रोजाना करने से आपको धीरे-धीरे राहत मिलेगी और मस्से खत्म हो जाएंगे.

प्याज का रस

प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो मस्सों के इलाज में काफी मदद करते हैं. यदि मस्से चेहरे पर हैं, तो प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें और दिन में एक बार मस्सों पर जरूर लगाए, इससे भी मस्सों में राहत मिल सकती है.

अलसी के बीज और शहद

इसके अलावा, अलसी के बीज के पेस्ट में प्याज का तेल और शहद मिलाकर पेस्ट को मस्सों पर लगाने से भी कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगता है. यह न केवल मस्सों को सूखने में मदद कर सकता है, बल्कि त्वचा को भी मुलायम और सुंदर बना सकता है.

मस्सों के उपचार में निरंतरता

उक्त देसी, सस्ते और पारंपरिक उपायों को नियमित रूप से करने से मस्सों से छुटकारा मिलने की संभावना अधिक रहती है. हालांकि, कभी-कभी परिणाम दिखने में समय लग सकता है, लेकिन धैर्य और निरंतरता से मस्सों में निश्चित रूप से निजात पाई जा सकती है.

सावधानी भी जरूरी

मस्सों के इलाज में प्राकृतिक उपाय करते समय कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी होती हैं. अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है या यदि मस्सा गंभीर रूप से बढ़ रहा है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. घरेलू उपायों के साथ-साथ सही खानपान और हाइजीन का भी ध्यान रखें.

homelifestyle

अगर मस्से से हैं परेशान, तो ये घरेलू और सस्ते नुस्खे आएगा काम, जानें आसान उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-if-you-are-troubled-by-warts-then-these-home-remedies-and-cheap-tips-will-help-local18-9568148.html

Hot this week

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img