Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Health Tips: आंखों की जलन, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर में भी रामबाण है ये फूल, जानिए इसके आयुर्वेदिक फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

Nainital News: बेहद खूबसूरत नीली-बैंगनी रंग का अपराजिता फूल (Clitoria ternatea) न सिर्फ देखने में मनमोहक है, बल्कि आयुर्वेद में इसे सेहत का खजाना माना गया है.

aparajita

अपराजिता (Clitoria ternatea), जिसे ब्लू पी फ्लावर भी कहते हैं, अपने नीले-बैंगनी रंग और मनमोहक सुंदरता के कारण पहचान रखता है. लेकिन इसकी असली खासियत इसके औषधीय गुण हैं. आयुर्वेद में इसे बुद्धिवर्धक और तनाव कम करने वाली औषधि माना गया है. यह फूल सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं बल्कि शरीर और मन, दोनों के लिए लाभकारी है.

Aparajita

आंखों की जलन और सिरदर्द से परेशान लोगों के लिए अपराजिता का फूल रामबाण है. इसके फूलों का पेस्ट हल्के पानी या दूध के साथ बनाकर आंखों के आसपास लगाने से ठंडक और आराम महसूस होता है. पारंपरिक चिकित्सा में इसे मानसिक तनाव और माइग्रेन जैसी समस्याओं को शांत करने वाला बताया गया है.

aparajita

अपराजिता फूल का इन्फ्यूज़्ड वॉटर हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए बेहद कारगर माना जाता है. 1 लीटर पानी में 6–7 फूल और एक छोटी इलायची डालकर दिनभर धीरे-धीरे पीना लाभकारी होता है. यह शरीर को शीतलता और तनाव से मुक्ति देता है. हालांकि, इसे नियमित इलाज का विकल्प नहीं मानना चाहिए.

aparajita

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और अनिद्रा आम समस्या है. अपराजिता से बनी हर्बल चाय इसमें राहत पहुंचाती है. एक कप पानी में इसके फूल, गुलाब की पंखुड़ियां और इलायची डालकर उबालने से तैयार यह चाय दिमाग को शांति देती है और हल्की अनिद्रा में मददगार होती है.

aparajita

आयुर्वेद में अपराजिता को बुद्धिवर्धक कहा गया है. ताजे फूलों का पेस्ट बनाकर उसमें घी मिलाकर सुबह खाली पेट एक छोटी चम्मच लेने से स्मृति शक्ति और ध्यान बढ़ाने में मदद मिलती है. छात्र और मानसिक रूप से अधिक काम करने वाले लोग पारंपरिक रूप से इसे उपयोग में लाते रहे हैं.

Aparajita

500 ml पानी में 6–7 फूल रातभर भिगोकर रखकर सुबह से धीरे-धीरे पीने की परंपरागत विधि हार्मोनल असंतुलन से राहत देने के लिए जानी जाती है. खासकर मेनोपॉज और मासिक धर्म की परेशानियों में इसे फायदेमंद माना गया है. फिर भी किसी भी गंभीर स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श लेना ज़रूरी है.

Aparajita

अपराजिता के फायदे अनेक हैं, लेकिन इसे घरेलू उपाय मानकर बिना सोचे-समझे इस्तेमाल करना गलत हो सकता है. गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं या हाई बीपी जैसी समस्या वाले मरीज बिना चिकित्सक की सलाह इसे न अपनाएं. दवाओं के साथ इंटरैक्शन संभव है, इसलिए वैद्य या डॉक्टर से परामर्श जरूरी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आंखों की जलन, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर में रामबाण है ये फूल, जानिए फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-aparajita-flower-is-full-of-medicinal-properties-aparajita-ke-fayde-in-hindi-local18-9674373.html

Hot this week

Topics

When to Add Garam Masala। मसाले का सही समय स्वाद और बढ़ाने के टिप्स

Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img