Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

Health Tips: इन 4 चीज़ों को तुरंत फेंक दीजिए अपने किचन से बाहर! आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानें हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स – Uttarakhand News


Last Updated:

Healthy Diet According to Ayurveda: आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का दावा है कि अगर आप रिफाइंड तेल, चीनी, आटा और नमक को किचन से बाहर कर देंगे तो आपकी सेहत बेहतर हो जाएगी. साथ ही टाइम पर सोना, उठना और सही रूटीन अपनाना ही हेल्दी लाइफस्टाइल का असली फॉर्मूला है.

देहरादून: बदलते दौर में इंसान की लाइफस्टाइल पूरी तरह से मॉर्डन हो चुकी है. चकाचौंध की इस दुनिया में लोग अपनी सेहत को सबसे ज़्यादा नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. नतीजा ये होता है कि धीरे-धीरे छोटी-छोटी आदतें बड़ी बीमारियों को बुलावा देने लगती हैं. लेकिन आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हम कुछ गलत आदतों और किचन से जुड़ी चीज़ों को बदल दें तो हमारी सेहत पहले से कहीं बेहतर हो सकती है. आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के वैद्य दीपक कुमार ने बताया कि अगर इंसान सच में हेल्दी लाइफ जीना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपनी किचन से 4 चीज़ों को बाहर फेंक देना चाहिए.

इन चार चीज़ों से बनती है बीमारी की जड़
वैद्य दीपक कुमार कहते हैं कि आजकल ज्यादातर लोग रिफाइंड प्रोडक्ट्स पर डिपेंड हो गए हैं. यही सबसे बड़ी गलती है. जैसे-रिफाइंड तेल, रिफाइंड चीनी (शुगर), रिफाइंड आटा (मैदा),रिफाइंड नमक. इन चारों चीज़ों को धीरे-धीरे लाइफ से निकालना बेहद ज़रूरी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनका लगातार इस्तेमाल इंसान को अंदर से कमजोर कर देता है और शरीर में इंफ्लेमेशन बढ़ा देता है. यही वजह है कि ऐसे लोग अक्सर अर्थराइटिस (गठिया) जैसी परेशानियों (Arthritis prevention Ayurveda) से जूझने लगते हैं.

कब उठें, कब खाएं और कब सोएं? 
सिर्फ खाने-पीने की आदतें ही नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की रूटीन भी हेल्दी लाइफ जीने में अहम रोल निभाती है. वैद्य दीपक कुमार ने कुछ आसान टिप्स बताए जिन्हें अपनाकर इंसान लंबे समय तक फिट रह सकता है. जानिए…
1. सुबह सूर्योदय से पहले उठें
2. रोज़ 4-5 किलोमीटर पैदल वॉक करें
3. सुबह 8-9 बजे तक नाश्ता ज़रूर कर लें
4. खाने के बीच पानी पी सकते हैं, लेकिन खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं
5. शाम 5 बजे के बाद फलों का सेवन न करें
6. शाम 7-8 बजे तक डिनर कर लें
7. रात 10 बजे तक हर हाल में सो जाएं

बैलेंस्ड लाइफ ही है बीमारियों से बचने का राज़
आदर्श आयुर्वेदिक फॉर्मेंसी के वैद्य दीपक कुमार कहते हैं कि हेल्दी लाइफ (Ayurveda lifestyle tips) का सबसे बड़ा राज़ है बैलेंस्ड लाइफस्टाइल. अगर आप टाइम पर खाना खाएंगे, एक्सरसाइज करेंगे और स्ट्रेस से दूर रहेंगे तो आपकी बॉडी खुद-ब-खुद फिट रहने लगेगी. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग फिटनेस के लिए महंगे सप्लीमेंट्स और मॉर्डन डाइट ट्रेंड्स फॉलो करने लगते हैं, लेकिन आयुर्वेद कहता है कि असली ताकत किचन और डेली रूटीन में छिपी है.
यह भी पढ़ें: पीतल नहीं, कांसा भी है सेहत का खजाना! कांसे के बर्तन में खाना खाने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट दीपक कुमार का साफ कहना है कि अगर लोग (Healthy diet according to Ayurveda) इन चार रिफाइंड चीज़ों को किचन से बाहर कर देंगे और बताए गए लाइफस्टाइल को फॉलो करेंगे तो उन्हें न सिर्फ एनर्जी मिलेगी बल्कि लंबे समय तक बड़ी बीमारियों से भी बच सकेंगे. अब फैसला आपके हाथ में है, क्या आप इन आदतों को बदलकर हेल्दी लाइफ जीना चाहते हैं या फिर इसी तरह अनहेल्दी चीज़ों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे?

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इन 4 चीज़ों को तुरंत फेंक दीजिए किचन से बाहर! आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-remove-4-refined-foods-from-your-kitchen-for-healthy-lifestyle-ayurveda-health-tips-local18-9639439.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img