Last Updated:
Health Tips : जो लोग अपना वजन नियंत्रित करना चाहते हैं, उनके लिए कुंदरू काफी मददगार हो सकता है. इसमें कैलोरी कम होती है, लेकिन पानी की मात्रा और फाइबर अधिक होता है, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. कुंदरू के सेवन से हृदय स्वास्थ्य को बहुत लाभ हो सकता है. इसमें बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो किसी जादू से कम नहीं.

कुंदरू हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आमतौर पर लोगों को हरी सब्जी खाना पसंद होता है, लेकिन कुंदरू की बात की निराली है. इसे खाने से कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. यह दिखने में परवल जैसा ही लगता है, लेकिन साइज और चौड़ाई में छोटा होता है.

कुंदरू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, बी, के, फाइबर, मिनरल, आयरन, कैल्शियम के साथ ही एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने में कारगर साबित होते हैं. कुंदरू को कुछ लोग नमक के साथ कच्चा भी खाते हैं.

अगर आप डायबिटीज जैसी समस्या से घिर चुके हैं तो अपनी डाइट में कुंदरू को शामिल कर सकते हैं. कुंदरू खाने से डायबिटीज से राहत मिल सकती है. कुंदरू में ऐसे यौगिक (कंपाउंड) होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

अगर आप अक्सर पाचन की समस्या से परेशान रहते हैं तो सुबह खाली पेट कुंदरू का सेवन कर सकते हैं. कुंदरू में फाइबर की मात्रा पाई जाती है. सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं दूर रहती हैं और पेट साफ रहता है. इससे आपका शरीर फिट रहेगा.

जो लोग अपना वजन नियंत्रित करना चाहते हैं, उनके लिए कुंदरू रामबाण है. इसमें कैलोरी कम होती है, लेकिन पानी की मात्रा और फाइबर अधिक होता है, जो आपको भूख का पता नहीं लगने देगा.

कुंदरू ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. कुंदरू को इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें विभिन्न फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-kundru-ke-fayde-ivy-gourd-beneficial-for-diabetes-local18-9841526.html







