Monday, October 20, 2025
28 C
Surat

Health tips : खाली पेट लहसुन-शहद जादुई, 7 दिन में दिखेगा असर, इम्यूनिटी से लेकर दिल तक रखे फिट – Uttarakhand News


Last Updated:

Health tips : शहद और लहसुन दोनों ही रसोई में मौजूद वो औषधियां हैं, जिनके फायदे आयुर्वेद से लेकर मॉडर्न साइंस तक में माने गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इन्हें एक साथ लिया जाए तो ये किसी अमृत से कम नहीं. सुबह खाली पेट एक चम्मच शहद में भीगे लहसुन का सेवन करने से न केवल शरीर डिटॉक्स होता है, बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रहता है. 

Garlic and Honey

लहसुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल तत्व शरीर को संक्रमणों से बचाते हैं, जबकि शहद प्राकृतिक इम्यून बूस्टर की तरह काम करता है. दोनों का संयोजन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को तेजी से बढ़ाता है. नियमित सेवन से सर्दी-जुकाम, वायरल और मौसम बदलने पर होने वाली बीमारियों से बचाव होता है. ये घरेलू नुस्खा हर उम्र के लोगों के लिए सेहत की मजबूत ढाल साबित हो सकता है.

Garlic and Honey

लहसुन ब्लड वेसल्स को रिलैक्स कर ब्लड फ्लो सुधारता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. शहद रक्तचाप को सामान्य बनाए रखने में मदद करता है. रोज सुबह खाली पेट इनका सेवन करने से दिल पर तनाव कम होता है और ऊर्जा स्तर बढ़ता है. यह संयोजन प्राकृतिक तरीके से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का असरदार उपाय माना जाता है.

Garlic and Honey

लहसुन कोलेस्ट्रॉल घटाकर धमनियों को साफ रखता है, जबकि शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिल की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. दोनों का मिश्रण हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाकर दिल को मजबूत बनाता है. दिल के मरीजों के लिए यह सरल घरेलू टॉनिक रोज सुबह का हेल्दी रिचुअल बन सकता है.

Garlic and Honey

लहसुन पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना जल्दी और सही तरीके से पचता है. शहद आंतों को साफ रखता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है. यह कॉम्बिनेशन शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और पेट को हल्का महसूस कराता है. अगर रोज सुबह खाली पेट इसे खा लिया जाए, तो पाचन से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं.

Garlic

लहसुन शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे कैलोरी बर्निंग बढ़ती है. वहीं शहद फैट पिघलाने में मदद करता है. रोजाना सुबह इस नैचुरल कॉम्बो का सेवन वजन घटाने की यात्रा को आसान बना सकता है. यह शरीर को एनर्जी से भरता है और भूख को नियंत्रित रखता है. फिटनेस लवर्स के लिए यह सबसे सस्ता और असरदार हेल्थ हैक है.

Garlic

2 लहसुन की कलियां हल्की क्रश करें और एक चम्मच शहद में मिलाएं. सुबह खाली पेट इसे खाकर ऊपर से गुनगुना पानी पिएं. सिर्फ 7 दिनों में आप खुद फर्क महसूस करेंगे. लहसुन के सेवन से ऊर्जा, पाचन और स्किन ग्लो तक सब बेहतर होता है. यह आयुर्वेदिक रूटीन न केवल शरीर को भीतर से डिटॉक्स करता है बल्कि दिनभर ताजगी और एक्टिवनेस भी बढ़ाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खाली पेट लहसुन-शहद जादुई, 7 दिन में दिखेगा असर, दिल तक रखे फिट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-garlic-and-honey-empty-stomach-beneficial-local18-9759581.html

Hot this week

Topics

crispy nimki recipe at home। घर पर निमकी बनाने की विधि

Nimki Recipe : त्योहारों का मौसम आते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img