Thursday, October 23, 2025
34 C
Surat

Health Tips: चाय पीने से पहले या बाद कब पानी पीना सही? 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब


Last Updated:

Health Tips: क्या आप भी चाय के बाद पानी पीते हैं? कई लोगों का मानना है कि ऐसा करने से कई तरह की समस्या हो सकती है. कई इस बात को लेकर कंफ्यूज भी रहते हैं कि चाय से पहले पानी पिएं या फिर बाद में. ऐसे में आज इसका सही जवाब मिलने वाला है. (रिपोर्ट: वंदना रेवांचल तिवारी)

() आज भी चाय को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन लोगों में मौजूद है. पहले या बाद में पानी पीना एक आम समस्या मानी जाती है. रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन डाॅक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि चाय एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आजकल किसी का काम नहीं चलता है.

सुबह नींद आ रही है तो चाय, शाम को सुस्ती महसूस हो रही तो चाय, किसी से बात करने जाना है तो चाय. इसके लिए तमाम तरह के बहाने लोग रोजाना बनाते हैं. हालांकि ज्यादा चाय पीना भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

why milk tea drink in india

इसके अलावा आपने कई बार सुना होगा कि चाय पीने के बाद या इससे पहले पानी नहीं पीना चाहिए. इसीलिए कुछ चाय के दीवाने इसे लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं. दरअसल, इसके असली सच जनना जरुरी होता है.

गुड़ वाली चाय

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि चाय पीने से पहले अगर आप पानी पीते हैं तो इससे क्या होता है. अगर आप सुबह उठकर सीधे चाय पीते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है, इससे गैस और एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में आप चाय पीने से पहले पानी पी सकते हैं.

इसके लिए गुनगुना पानी काफी अच्छा होता है. ऐसा करने से आपके शरीर का पीएच बैलेंस्ड रहता है. यानी चाय से पहले पानी पीना फायदेमंद होता है.अब उस सवाल पर आते हैं, जिसे लेकर लोग आपको कई बार टोकते होंगे.

बिना पानी के चाय

चाय के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या फिर नहीं? ऐसा करना काफी गलत माना जाता है. इससे सर्दी-जुकाम, नकसीर और दांतों में सड़न जैसी समस्या हो सकती है. जो लोग गर्म चाय पीने के बाद ठंडा पानी पीते हैं, उन्हें ऐसी समस्या सबसे ज्यादा होती है.

यह है चाय बनाने का सही तरीका 

अक्सर जो लोग ऐसा करते हैं, उनके दांतों में सेंसिटिविटी भी बढ़ जाती है और ठंडा-गर्म खाने पर तेज झनझनाहट होती है.चाय पीने के बाद कोशिश करें कि कम से कम आधे घंटे तक पानी न पिएं, अगर बहुत जरूरी है तो आप एक घूंट हल्का गुनगुना या फिर नॉर्मल पानी पी सकते हैं.

ज्यादा चाय पीने से भी आपको दिक्कत हो सकती है, इसीलिए कोशिश करें कि दिन में दो बार से ज्यादा चाय न पिएं. चाय के साथ हमेशा कुछ न कुछ खा लें, खाली पेट चाय नुकसान कर सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चाय पीने से पहले या बाद कब पानी पीना सही? 90% लोगों को नहीं पता होगा जवाब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-drink-water-before-or-after-tea-know-the-side-effects-for-health-local18-9768228.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img