Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Health Tips: छोटी सी लौंग है बड़ी काम की चीज! जानिए दांत दर्द से लेकर पाचन तक इसके 5 जबरदस्त फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

Laung ke Fayde: लौंग न सिर्फ मसाले के रूप में बल्कि प्राकृतिक औषधि के रूप में भी उपयोगी है. आयुर्वेद में सदियों से लौंग का इस्तेमाल होता रहा है, क्योंकि इसमें मौजूद यूजेनॉल प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और पेनकिलर का काम करता है. इस खबर में हम जानेंगे लौंग किस तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

बागेश्वर: अगर आप दांत दर्द से परेशान रहते हैं, और तुरंत राहत पाना चाहते हैं. तो आपके लिए लौंग किसी औषधि से कम नहीं है. आयुर्वेद में लौंग का इस्तेमाल (Laung Health Benefits) सदियों से दांत और मसूड़ों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. दांत में अचानक तेज दर्द होने पर सिर्फ एक या दो लौंग के दाने प्रभावित दांत के नीचे दबाकर रखने से दर्द कुछ ही मिनटों में कम हो जाता है. इसका कारण है लौंग में मौजूद यूजेनॉल नामक तत्व, जो प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और पेनकिलर का काम करता है. यही वजह है कि लौंग को दांत दर्द का रामबाण इलाज कहा जाता है.

लौंग सिर्फ दांत दर्द ही नहीं, बल्कि मुंह की दुर्गंध को भी दूर करने में मदद करती है. अगर किसी व्यक्ति को सांसों की बदबू की समस्या रहती है, तो रोजाना सुबह एक लौंग चबाना फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे मुंह के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और लंबे समय तक ताजगी बनी रहती है.

पाचन के लिए भी उपयोगी है लौंग 
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल बताते हैं कि लौंग का सेवन पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. रोज सुबह खाली पेट एक लौंग चबाने से गैस, एसिडिटी और अपच जैसी परेशानियों से राहत मिलती है. यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाता है. इसके साथ ही लौंग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाती है और रक्त संचार में सुधार करती है.

सर्दी-जुकाम में लौंग का इस्तेमाल
गले की खराश, खांसी और सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों में भी लौंग का सेवन बेहद लाभकारी माना जाता है. ठंड के मौसम में लोग लौंग की चाय पीते हैं, जिससे गले को आराम मिलता है. बलगम भी साफ होता है. छोटे बच्चों को भी खांसी होने पर लौंग का पानी पिलाने से आराम मिलता है. लौंग में मौजूद औषधीय गुण शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं. यही कारण है कि इसे सिर्फ मसाले के रूप में ही नहीं बल्कि औषधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. प्राकृतिक उपचार की चाह रखने वाले लोग अगर अपनी दिनचर्या में लौंग को शामिल करें, तो यह दांत दर्द, पाचन की समस्या, खांसी-जुकाम और बदबू जैसी परेशानियों से छुटकारा पाने में बेहद कारगर साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर में छुपा जड़ी-बूटियों का अनमोल खजाना, जहां मिलती है कई दुर्लभ औषधियां, कीमत ₹10 से शुरू

लौंग को इस्तेमाल करने के कई आसान घरेलू नुस्खे भी हैं. दांत दर्द में इसका तेल प्रभावित हिस्से पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है. वहीं पेट की समस्या के लिए लौंग को हल्के गुनगुने पानी के साथ लेना लाभकारी होता है. बागेश्वर और पहाड़ी क्षेत्रों में लोग आज भी लौंग का इस्तेमाल पारंपरिक औषधि के रूप में करते हैं. बुजुर्गों का मानना है कि रसोई में मौजूद यह साधारण-सी मसाला कई बार महंगी दवाइयों से ज्यादा असरदार साबित होती है.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

छोटी सी लौंग है बड़ी काम की चीज! जानिए इसके 5 जबरदस्त फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-clove-benefits-for-dental-pain-digestion-cough-relief-laung-ke-fayde-local18-9654454.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img