Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

Health Tips: डायबिटीज के मरीजों को क्यों करवाना जरूरी है आंखों का चेकअप ? एक्सपर्ट ने बताया कब हो सकता है खतरा


Last Updated:

Diabetes Health Tips: डायबिटीज आंखों की रोशनी को भी प्रभावित कर सकती है. आगरा के नेत्र विशेषज्ञ का कहना है कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण पहचान कर समय पर इलाज कराने से आंखों की गंभीर समस्या और अंधापन से बचा जा सकता है. इस खबर में हम डायबिटीज से आंखों पर असर, इसके लक्षण और बचाव के उपाय विस्तार से जानेंगे.

ख़बरें फटाफट

आगरा: अगर आपको डायबिटीज है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. डायबिटीज सिर्फ शुगर का नाम नहीं है बल्कि यह आपकी आंखों की रोशनी को भी नुकसान पहुंचा सकती है. आज बदलती जीवनशैली के कारण आज हर दूसरा व्यक्ति डायबिटीज की समस्या से जूझ रहा है. डायबिटीज में सबसे पहले आंखों में परेशानी शुरू होती है और यदि समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह अंधापन का कारण बन सकती है.

डायबिटीज शरीर में एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे नुकसान करती है. इसका इलाज जड़ से तो नहीं किया जा सकता है लेकिन जीवनशैली में बदलाव और सही देखभाल से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. सही देखभाल से डायबिटीज से होने वाली अन्य बीमारियों और आंखों की गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है.

आंखों की जांच करवाना बेहद जरूरी
आगरा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव बताते हैं कि पिछले कई वर्षों में डायबिटीज से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसका असर सीधे तौर पर आंखों पर पड़ता है और कई बार लापरवाही के कारण यह अंधापन तक का कारण बन जाता है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में जितने डायबिटीज के मरीज हैं उनमें सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं. इसलिए डायबिटीज का पता लगते ही आँखों की जांच कराना बेहद जरूरी है.

डायबिटीज से आंखों में होने वाले लक्षण
डॉ. ईशान यादव का कहना है कि डायबिटीज में आंखों में होने वाले बदलावों को पहचानना बहुत जरूरी है. यदि पहली बार किसी मरीज को डायबिटीज का पता लगे तो उसे तुरंत अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. डॉ. यादव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के माता-पिता को डायबिटीज है तो उसके खुद को भी इस बीमारी का खतरा अधिक होता है. ऐसे लोगों को समय-समय पर आंखों की जांच करानी चाहिए.

डायबिटीज में आंखों की परेशानी से बचाव
डॉ. ईशान यादव ने बताया कि डायबिटीज से आंखों में होने वाली परेशानी को रोकने के लिए सबसे जरूरी है जीवनशैली में बदलाव लाना. रोजाना आंखों की जांच, सही खानपान, शुगर नियंत्रण और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन जरूरी है. बताया इसके अलावा कई बार आंख के अंदर इंजेक्शन लगाकर भी इसे कम किया जाता है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डायबिटीज के मरीजों को कब और क्यों करवाना जरूरी है आंखों का चेकअप?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diabetes-related-eye-problems-symptoms-prevention-expert-advice-local18-9686869.html

Hot this week

Topics

Difference between curd and yogurt। 15 मिनट में दही जमाने का तरीका

Difference Between Curd And Yogurt: दही और योगर्ट-ये...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img