Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

Health Tips: बरसात में केले से लेकर पालक तक जल्दी क्यों गलते हैं, जानें बड़ी वजह


Last Updated:

Health Tips: बरसात का मौसम जहां सुकून और ताजगी देता है, वहीं यह फलों और सब्जियों को सुरक्षित रखने की सबसे बड़ी चुनौती भी लाता है. नमी के कारण केले, पपीता, चीकू, पालक, टमाटर और भिंडी जैसी सब्जियां व फल जल्दी गल-सड़ जाते हैं, जिससे स्वाद और पोषण दोनों बिगड़ जाते हैं और स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.

bhilwara

भीलवाड़ा – बरसात का मौसम जहां ठंडी हवाओं और हरी-भरी प्रकृति की ताजगी लेकर आता है, वहीं यह फल और सब्जियों को सुरक्षित रखने की सबसे बड़ी चुनौती भी बन जाता है. बारिश में वातावरण में नमी अधिक रहती है, जिसके कारण फल और सब्जियां जल्दी गलने-सड़ने लगती हैं. खासकर पत्तेदार सब्जियां, रसदार फल और बेल वाली सब्जियां बहुत कम समय तक ताजा रह पाती हैं. अक्सर लोग इन्हें स्टोर करके लंबे समय तक उपयोग करना चाहते हैं, लेकिन बरसात में यह काम कठिन हो जाता है. कहीं ना कहीं जानकारी के अभाव में वह उन्हें खा लेते हैं औऱ बीमार हो जाते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन से फल और सब्जियां सबसे जल्दी खराब होती हैं.

bhilwara

बरसात में केले सबसे जल्दी खराब होने वाले फलों में गिने जाते हैं. हवा की नमी के कारण इनका छिलका तुरंत काला पड़ने लगता है, अगर इन्हें खुले में रखा जाए तो दो ही दिन में गूदे में फफूंदी लग जाती है और स्वाद भी बदल जाता है.

bhilwara

पपीता पानी से भरपूर फल है. बारिश में इसकी सतह पर नमी जमा होने से यह जल्दी नरम होकर गलने लगता है. कई बार गूदे में छोटे-छोटे कीड़े भी लग जाते हैं, जिससे यह खाने योग्य नहीं रहता.

bhilwara

चीकू और नाशपाती  दोनों फलों में पानी की मात्रा बहुत अधिक होती है. बरसात के दिनों में ये जल्दी गल जाते हैं और खाने पर अजीब खट्टापन आ जाता है.

bhilwara

पालक, मेथी, धनिया, हरा प्याज यह सभी पत्तेदार सब्जियां बरसात में जल्दी गल जाती हैं. नमी से इनके पत्ते पीले पड़ जाते हैं और इनमें से बदबू भी आने लगती है.

bhilwara

टमाटर की सतह पर हल्का सा पानी या नमी भी लगे तो वह तुरंत नरम होकर खराब हो जाता है. बरसात में इसका छिलका फटने लगता है और रस बाहर निकल जाता है.

bhilwara

भिंडी बारिश में बहुत जल्दी चिपचिपी हो जाती है. इसकी ताजगी ज्यादा समय तक नहीं टिकती और जल्दी ही काली पड़कर सड़ जाती है.

bhilwara

लौकी, तोरी और कद्दू ये सभी बेल वाली सब्जियां बरसात में जल्दी गलती हैं. थोड़ी देर गीली होने पर इनकी सतह पर धब्बे पड़ जाते हैं और स्वाद भी बिगड़ जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Health Tips: बरसात के सीजन में भूल भी नहीं खाएं ये सब्जियां-फल , नहीं तो…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-tips-do-not-eat-these-vegetables-and-fruits-even-by-mistake-in-the-rainy-season-local18-ws-kln-9587722.html

Hot this week

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img