Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Health Tips: मस्सों को हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चंद दिनों में हो जाएंगे गायब


Last Updated:

Home remedies for warts: चेहरे और शरीर पर निकलने वाले मस्से दिखने में भले ही नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन सुंदरता को बिगाड़ देते हैं. आज हम उसको ही खत्म करने के लिए कुछ उपायों के बारे में बात करेंगे. (रिपोर्ट: सावन पाटिल/खंडवा)

मस्से हटाने का सस्ता घरेलू नुस्खा

चेहरे की खूबसूरती में सबसे बड़ी बाधा तब आती है, जब बिना बुलाए मस्से निकल आते हैं. यह मस्से शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं – चेहरे पर, गर्दन पर, हाथ या पैरों पर. भले ही यह कोई गंभीर बीमारी न हों, लेकिन दिखने में अच्छे खासे चेहरे की चमक को बिगाड़ देते हैं.

क्रीम नहीं, डिटर्जेंट से हटेगा मस्सा

डॉक्टर अनिल पटेल बताते हैं कि कुछ ऐसे घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन मस्सों को जड़ से खत्म कर सकते हैं. इनका नियमित उपयोग करके आप बिना किसी सर्जरी या महंगे इलाज के मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं.

लहसुन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व मस्सों को धीरे-धीरे कमजोर कर देते हैं और त्वचा से अलग होने में मदद करते हैं.इसका उपयोग करने का तरीका बहुत सरल है. दो कलियां लहसुन की छीलकर उनका पेस्ट बना लें.इस पेस्ट को सीधे मस्से पर लगाकर लगभग एक घंटे तक रहने दें. इसके बाद जगह को पानी से धो लें. इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं.

केले के छिलके

केला सिर्फ सेहत के लिए नहीं, बल्कि त्वचा की देखभाल में भी मददगार है. इसके छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो मस्सों को सुखाकर धीरे-धीरे हटा देते हैं. केले का ताजा छिलका लेकर मस्से पर रखें. इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें और ऊपर से हल्का कपड़ा या पट्टी बांध लें. सुबह इसे हटा दें. यह प्रक्रिया लगातार करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है.

बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का मिश्रण भी मस्से हटाने में कारगर है. एक चम्मच बेकिंग सोडा लें. इसमें कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल की मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें. एक घंटे बाद धो लें. लगातार इस्तेमाल से करीब एक महीने में मस्से जड़ से खत्म हो सकते हैं.

प्याज का रस त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में उपयोगी है. मस्सों को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. प्याज को पीसकर या कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इस रस को किसी शीशी में भरकर रोजाना मस्से पर लगाएं. नियमित प्रयोग से मस्से सूखने लगते हैं और धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं.

कच्चा आलू हमारी सेहत के लिए है रामबाण।

आलू में मौजूद प्राकृतिक तत्व मस्सों को कम करने में सहायक होते हैं. ताजे आलू का एक टुकड़ा काट लें. इसे सीधे मस्से पर रगड़ें. यह प्रक्रिया दिन में दो बार करें. लगातार प्रयोग से धीरे-धीरे मस्से जड़ से निकल जाते हैं.

डॉक्टर अनिल पटेल कहते है कि मस्से भले ही शरीर के लिए कोई खतरा न हों, लेकिन खूबसूरती को बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. लहसुन, केला, बेकिंग सोडा, प्याज और आलू जैसे घरेलू नुस्खे सस्ते भी हैं और असरदार भी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मस्सों को हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चंद दिनों में हो जाएंगे गायब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedies-to-remove-warts-and-moles-naturally-massa-hatane-ke-gharelu-upay-local18-9578236.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img