Tuesday, November 4, 2025
29 C
Surat

Health Tips: सर्दी में जानिए मूली खाने के फायदे, भोजन में जरूर करें शामिल, चेहरा होगा चिकना, मुंहासे और एलर्जी से मिलेगी छुटकारा


Last Updated:

Benefits of eating radishes: मूली के सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में और पेट को साफ रखने में मदद कर सकता है. मूली में विटामिन C और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाते हैं, जिससे सर्दी, खांसी और फ्लू जैसे संक्रमणों से बचाव होता है.

मूली

  मूली खाने के अनेक फायदे हैं. शरद ऋतु शुरू हो गई है. मूली की सलाद, पराठे, अचार या सब्जी खाने को मिल जाए, तो बस क्या कहने. इस मौसम में तो इसकी मांग और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाती है, बल्कि शरीर को कई बीमारियों से भी बचाती है.

मूली

इसमें फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को अंदर से साफ और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं मूली खाने के क्या-क्या फायदे हैं और इसे अपने आहार में क्यों शामिल करना चाहिए.

मूली

मूली शरीर के लिए एक प्राकृतिक डिटॉक्सिफाइंग एजेंट है. यह लिवर और किडनी को साफ करने में मदद करती है और उनके स्वास्थ्य में सुधार करती है. ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे, मूली में ऐसे गुण होते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. साथ ही पोटैशियम की मौजूदगी के कारण यह रक्तचाप को भी सामान्य बनाए रखती है.

मूली

मूली में फाइबर ज्यादा होता है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद कर सकता है. इसका सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में और पेट को साफ रखने में मदद कर सकता है. मूली में विटामिन C और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाते हैं, जिससे सर्दी, खांसी और फ्लू जैसे संक्रमणों से बचाव होता है.

मूली

मूली में कैलोरी कम और पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है. मूली में मौजूद फास्फोरस और जिंक ड्राई स्किन, मुंहासे और एलर्जी जैसी त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन और दर्द (जैसे गठिया में) को कम करने में सहायक होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दी में जानिए मूली खाने के फायदे, भोजन में जरूर करें शामिल, चेहरा होगा चिकना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-know-the-benefits-of-eating-radish-in-winter-definitely-include-it-in-your-diet-local18-9809684.html

Hot this week

Topics

Do you know the correct rules for plucking basil buds? – Haryana News

Last Updated:November 04, 2025, 10:44 ISTFaridabad News: सनातन...

dev diwali vrat katha in hindi | Why is Dev Deepawali celebrated | how lord shiva killed tripurasura on kartik purnima | देव दिवाली...

Dev Diwali Vrat Katha: देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img