Monday, November 17, 2025
21 C
Surat

Health Tips: सीताफल खाने से पहले जान लें खाने का नियम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान – Jharkhand News


Last Updated:

Health Tips: सीताफल बाजार में लोकप्रिय फल माना जाता है. इसमें विटामिन C, A, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फाइबर हैं. हजारीबाग के डॉ. मकरंद मिश्रा के अनुसार यह लाभकारी है, पर डायबिटीज मरीजों को सावधानी जरूरी है.

सीताफल

मानसून के अंत के साथ ही बाजारों में सीताफल की रौनक बढ़ गई है. स्थानीय भाषा में शरीफा कहा जाता है. इस फल का स्वाद बेहद मीठा होता है. यही वजह है कि लोग इसे बड़े चाव से खरीदते और खाते हैं.

सीताफल

सीताफल केवल स्वाद में ही खास नहीं है, बल्कि इसके अंदर कई प्रकार के आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं. यही कारण है कि आयुर्वेद में इसे कई बीमारियों के उपचार में उपयोगी माना गया है.

सीताफल

इस विषय पर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग के आयुष विभाग में कार्यरत आयुर्वेदाचार्य डॉ. मकरंद मिश्रा (BAMS, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय, बिहार अनुभव 25 वर्ष) बताते हैं कि सीताफल जितना स्वादिष्ट है उतने ही इसके फायदे और कुछ नुकसान भी हैं. इसी वजह से कुछ लोग इसे जमकर खाते हैं तो कुछ लोग इससे दूरी बनाए रखते हैं.

सीताफल

उन्होंने आगे बताया कि सीताफल एक मौसमी फल है जो साल में महज तीन से चार महीने ही बाजार में उपलब्ध होता है. इसमें विटामिन C, विटामिन A, पोटैशियम, मैग्नीशियम, तांबा और फाइबर जैसे पोषक तत्व भरपूर पाए जाते हैं.

सीताफल

उन्होंने आगे बताया कि इसका सेवन करने से पेट से जुड़े रोगों में राहत मिलती है. आंखों की रोशनी बढ़ाने और आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी यह कारगर है. इसमें मौजूद प्राकृतिक हीलिंग प्रॉपर्टीज दर्द और मांसपेशियों के खिंचाव को कम करने में मदद करती हैं.

सीताफल

वह आगे बताते हैं कि गठिया से पीड़ित मरीजों के लिए भी सीताफल लाभकारी है. इसमें मौजूद पोटैशियम शरीर की थकान और कमजोरी को दूर करता है. साथ ही हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी इसका सेवन करना चाहिए.

सीताफल

हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शरीफा का स्वाद जितना मीठा है उतना ही यह डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए मधुमेह रोगियों को इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए.

सीताफल

इसके अलावा इसकी तासीर ठंडी होती है. ऐसे में जिन्हें सर्दी, खांसी या जुकाम की समस्या है, उन्हें सीताफल का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए. वरना फायदा होने के बजाय नुकसान झेलना पड़ सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सीताफल खाने से पहले जान लें खाने का नियम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-health-tips-hazaribagh-dr-makarand-mishra-reveals-ayurvedic-benefits-risks-sitaphal-local18-ws-l-9680401.html

Hot this week

शिवभक्ति में लीन होने के लिए जरूर करें भजन, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा, पूरा होगा हर कम

https://www.youtube.com/watch?v=YX8sRhNMWbw शिवभक्ति में मन को पूर्ण रूप से डुबोने...

सोमवार को ऐसे करें शिव आरती, लोटे में पानी के साथ जरूर चढ़ाएं ये चीज, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ

https://www.youtube.com/watch?v=ymZMV0KqOtE सोमवार को शिवजी की पूजा का विशेष महत्व...

Topics

शिवभक्ति में लीन होने के लिए जरूर करें भजन, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा, पूरा होगा हर कम

https://www.youtube.com/watch?v=YX8sRhNMWbw शिवभक्ति में मन को पूर्ण रूप से डुबोने...

Jupiter in 3rd House। तीसरे भाव में बृहस्पति के असर

Jupiter In 3rd House: जन्मपत्री में तीसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img