Tuesday, November 11, 2025
20.4 C
Surat

Health Tips: हड्डियों से लेकर दिल तक रखेगा दुरुस्त! इस सर्दी डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड, हर उम्र के लिए फायदेमंद – Uttarakhand News


Last Updated:

Ragi Mandwa Health Benefits: सर्दियों में जोड़ों के दर्द और शरीर की अकड़न से राहत पाने के लिए रागी किसी औषधि से कम नहीं है. कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर रागी हड्डियों को मजबूत बनाती है, ब्लड शुगर को नियंत्रित रखती है और शरीर को अंदर से गर्म रखती है.

ragi

सर्दियों में जोड़ों के दर्द और अकड़न से परेशान हैं तो रागी आपकी मदद कर सकती है. इसमें कैल्शियम की मात्रा अन्य अनाजों से कई गुना अधिक होती है. नियमित रूप से रागी की रोटियां खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और दर्द से राहत मिलती है. खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह बेहद फायदेमंद है.

ragi

रागी का सेवन डायबिटीज पेशेंट्स के लिए वरदान माना जाता है. इसमें मौजूद फाइबर और पॉलीफेनॉल्स ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. साथ ही यह सूजन को कम करता है और डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है. रागी के डोसे या रोटियां शुगर पेशेंट्स की डाइट में शामिल होनी चाहिए.

Ragi

अगर आप वजन घटाने की कोशिश में हैं तो रागी को डाइट में ज़रूर शामिल करें. यह लंबे समय तक पेट भरा रखती है और अनावश्यक भूख को कम करती है. रागी का नियमित सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और शरीर से अतिरिक्त चर्बी को कम करता है. फिटनेस लवर्स के लिए यह सुपरफूड है.

Ragi

ठंड के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है. रागी में आयरन, विटामिन, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये तत्व शरीर को संक्रमणों से बचाते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. रोजाना नाश्ते में रागी का दलिया या लड्डू बेहद फायदेमंद हैं.

Ragi

रागी में मौजूद डाइटरी फाइबर हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है. यह ब्लड वेसल्स को साफ करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाता है. नियमित सेवन से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है. रागी का आटा हृदय रोगियों के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Ragi

रागी का सेवन शरीर को भीतर से गर्म रखता है. ठंड के मौसम में रागी का दलिया, खीर या सूप शरीर को ऊर्जा और गर्माहट दोनों देता है. यह न केवल जोड़ों की कट-कट को कम करता है बल्कि सर्दी-जुकाम से भी बचाव करता है. यही वजह है कि पहाड़ों में इसे ‘मड़ुआ’ कहा जाता है और सर्दियों में खूब खाया जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हड्डियों से लेकर दिल तक रखेगा दुरुस्त! इस सर्दी डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-ragi-health-benefits-in-winter-for-joint-pain-diabetes-weight-loss-immunity-manduwa-ke-fayde-local18-9755540.html

Hot this week

Aaj ka ank Jyotish 12 November 2025 | 12 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10,...

Topics

Aloo Bread Bomb Recipe creates magic with tea in Darbhanga

Last Updated:November 11, 2025, 23:45 ISTPotato Bread Bomb:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img