Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

Health tips- These medicines are helpful in removing the weakness of the body along with swelling in the intestine. These medicines will give unlimited energy reserves to the body.


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

X

फायदेमंद

फायदेमंद औषधि 

अमेठी. हमारा अनियमित खान पान हमारे शरीर में विभिन्न बीमारियों को बना देती है ऐसे में बीमारियों को दूर करने के लिए हम दवाओं का सहारा लेते हैं जो हमारे लिए काफी घातक होती है और हम उसके आदि हो जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दवाओं के अलावा हम औषधि का प्रयोग कर अपने शरीर में बीमारियों को दूर कर सकते हैं अक्सर लोग आंत  में सूजन शरीर में कमजोरी थकान किस अलावा चिड़चिड़ा पेन की समस्या से जूझते हैं लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसी औषधीय हैं जिनका सेवन कर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे पास पाया जाने वाला पपीते का पौधा एलोवेरा जेल और अलसी का तेल कारगर होता है पपीते के पौधे में ऐसे असीमित ताकत होती है जो आंत के  जख्म को दूर करता है इसके साथ ही लसी का तेल हमारे शरीर में बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ कई विटामिन की कमी को पूरा करता है इसके अलावा एलोवेरा जेल और उसका जूस भी शरीर को असीमित ताकत देता है जिससे शरीर में कमजोरी थकान और चिड़चिड़ापन दूर होता है.

जरूरत के अनुसार कर सकते हैं इस्तेमाल

इन औषधीय पौधे  को बीमारी के दौरान अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कोई नुकसान भी हमें नहीं होगा और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉक्टर मनोज तिवारी बताते हैं कि औषधीयां हमारे सेहत में असीमित ताकत देती हैं बीमारियों की समस्या को खत्म करती हैं ऊर्जा का भंडार देती है ऐसी औषधीयां का प्रयोग हम सेहत के लिए कर सकते हैं और हम स्वस्थ रह सकते हैं.

homelifestyle

आंत में सूजन के साथ शरीर की कमजोरियां को दूर करने में मददगार है ये पौधा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-these-medicines-helpful-removing-the-weakness-local18-9030803.html

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img