Friday, October 3, 2025
24.7 C
Surat

Heart Attack Cause and Symptoms: अचानक हार्ट अटैक आने के कारण और लक्षण


Heart Attack Cause and Symptoms: पिछले तीन-चार सालों में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले काफी बढ़ गए हैं. कम उम्र के लोगों में जो देखने में बिल्कुल फिट और हेल्दी नजर आते हैं चलते-चलते, बात करते, डांस करते हार्ट अटैक आने से अपनी जान गंवा दे रहे हैं. लगातार ये मामले देश में बढ़ रहे हैं, जो एक चिंता की बात है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिससे हर कोई शॉक्ड है. चिकित्सा जगत में ये घटना एक बेहद ही चिंता की बात बताई जा रही है. आम इंसान तो छोड़िए, अब एक डॉक्टर भी अपनी ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से अचानक अपनी जान गंवा दे रहा है. दरअसल, पिछले दिनों चेन्नई के मशहूर कार्डियक सर्जन की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. टीवी9भारतवर्ष के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, 39 वर्षीय हार्ट सर्जन डॉ. ग्रैडलिन रॉय की ड्यूटी के दौरान ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

डॉ. ग्रैडलिन रॉय चेन्नई के सेवाथा मेडिकल कॉलेज में बतौर कंसल्टेंट कार्डियक सर्जन काम कर रहे थे. ये घटना तब हुई जब वो बुधवार को हॉस्पिटल में राउंड पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउंड लेने के दौरान ही अचानक डॉ. रॉय की तबीयत खराब हुई और वे फर्श पर गिर पड़े. तुरंत ही वहां मौजूद उनके सहकर्मी डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे डॉ. राय की जान नहीं बचा सके. ऐसे में हार्ट अटैक के कारणों, उसके लक्षणों को पहले से जान-समझ लेना बेहद जरूरी है, ताकि आप भी अपना और अपने परिवार वालों की समय रहते जान बचा सकें. जानते हैं हार्ट अटैक का कारण और लक्षणों के बारे में यहां.

अचानक हार्ट अटैक आने का कारण?

मायो क्लिनिक में छपी एक खबर के अनुसार, हार्ट अटैक तब आने का जोखिम बढ़ जाता है, जब आपकी हार्ट की आर्टरीज में ब्लॉकेज, प्लाक (फैट, कोलेस्ट्रॉल) जमा हो जाए. इससे ब्लड सर्कुलेशन बाधित हो जाती है. प्लाक फटने पर ब्लड क्लॉट बनता है, जिससे हार्ट की मसल्स तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाला रक्त प्रवाह रुक जाता है. कई बार अधिक स्मोकिंग, मोटापा, डायबिटीज, खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज की कमी, अनहेल्दी खानपान भी हार्ट अटैक के रिस्क को काफी हद तक बढ़ा देते हैं.

हार्ट अटैक आने के रिस्क फैक्टर्स

-खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज की कमी, फिजिकल एक्टिविटी में कमी हार्ट अटैक का कारण बनती है.
-अधिक धूम्रपान और शराब का सेवन करना से भी हार्ट अटैक आ सकता है.
-हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियां हार्ट को काफी हद तक प्रभावित करती हैं.
-फैमिली हिस्ट्री होने पर भी हार्ट अटैक आने का रिस्क बढ़ जाता है.
-अधिक स्ट्रेस लेना भी हार्ट की सेहत के लिए ठीक नहीं है. तनाव से हार्ट पर स्ट्रेस बढ़ता है.

हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में दर्द होना
बेचैनी सी महसूस करना
बांह, जबड़े, गर्दन, पीठ में दर्द होना
सांस लेने में परेशानी महसूस करना
उल्टी, जी मिचलाना
चक्कर आना
अधिक पसीना होना आदि.

नोट: बार-बार ये लक्षण नजर आएं तो बिल्कुल भी इंग्नोर ना करें और तुरंत पूरे हार्ट का चेकअप जरूर कराएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chennai-cardiac-surgeon-dr-gradlin-roy-died-of-heart-failure-in-hospital-at-age-39-cpr-failed-know-causes-and-symptoms-of-heart-attack-ws-kl-9568510.html

Hot this week

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...

Topics

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img