डॉ. ग्रैडलिन रॉय चेन्नई के सेवाथा मेडिकल कॉलेज में बतौर कंसल्टेंट कार्डियक सर्जन काम कर रहे थे. ये घटना तब हुई जब वो बुधवार को हॉस्पिटल में राउंड पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राउंड लेने के दौरान ही अचानक डॉ. रॉय की तबीयत खराब हुई और वे फर्श पर गिर पड़े. तुरंत ही वहां मौजूद उनके सहकर्मी डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे डॉ. राय की जान नहीं बचा सके. ऐसे में हार्ट अटैक के कारणों, उसके लक्षणों को पहले से जान-समझ लेना बेहद जरूरी है, ताकि आप भी अपना और अपने परिवार वालों की समय रहते जान बचा सकें. जानते हैं हार्ट अटैक का कारण और लक्षणों के बारे में यहां.
अचानक हार्ट अटैक आने का कारण?
हार्ट अटैक आने के रिस्क फैक्टर्स
-खराब जीवनशैली, एक्सरसाइज की कमी, फिजिकल एक्टिविटी में कमी हार्ट अटैक का कारण बनती है.
-अधिक धूम्रपान और शराब का सेवन करना से भी हार्ट अटैक आ सकता है.
-हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियां हार्ट को काफी हद तक प्रभावित करती हैं.
-फैमिली हिस्ट्री होने पर भी हार्ट अटैक आने का रिस्क बढ़ जाता है.
-अधिक स्ट्रेस लेना भी हार्ट की सेहत के लिए ठीक नहीं है. तनाव से हार्ट पर स्ट्रेस बढ़ता है.
हार्ट अटैक के लक्षण
बेचैनी सी महसूस करना
बांह, जबड़े, गर्दन, पीठ में दर्द होना
सांस लेने में परेशानी महसूस करना
उल्टी, जी मिचलाना
चक्कर आना
अधिक पसीना होना आदि.
नोट: बार-बार ये लक्षण नजर आएं तो बिल्कुल भी इंग्नोर ना करें और तुरंत पूरे हार्ट का चेकअप जरूर कराएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chennai-cardiac-surgeon-dr-gradlin-roy-died-of-heart-failure-in-hospital-at-age-39-cpr-failed-know-causes-and-symptoms-of-heart-attack-ws-kl-9568510.html