Friday, October 24, 2025
34 C
Surat

Home Remedies for Common Cold: गले की खराश और नाक बंद? अपनाएं ये असरदार घरेलू टिप्स, इम्युनिटी भी होगी मजबूत – Uttar Pradesh News


Last Updated:

बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के चलते कई स्वास्थ्य समस्याएं आम हो जाती है. गर्मी के बाद जब ठंड शुरू होती है, तो शरीर की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे लोग संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. इस दौरान गले में खराश, सिरदर्द और नाक बंद होना आम परेशानी बन जाती है. लेकिन, कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे हैं, जो इन रोगों से निजात दिला सकते हैं.

शहद और नींबू

सर्दी और खांसी में शहद और नींबू का मिश्रण काफी लाभकारी होता है. शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण गले की जलन और खांसी को कम करते हैं. वहीं, नींबू में विटामिन C होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है.

अदरक की चाय

अदरक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर है. यह कंजेशन कम कर बलगम को बाहर निकालने में मदद करता है. अदरक की चाय पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है और गले की सूजन भी कम हो जाती है. इसका दिन में दो बार सेवन करना बेहद लाभकारी है.

गुनगुना पानी और नमक

सर्दी-जुकाम के दौरान गले में खराश और दर्द सामान्य बात है. इससे निजात पाने के लिए नमक के गुनगुने पानी से गरारे करना एक पुराना और रामबाण उपाय है. यह तरीका न केवल सूजन को कम करता है, बल्कि गले की सफाई भी कर देता है. ऐसा करने से बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और गले की समस्या दूर होती है.

भाप लेना

फेमस आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना तिवारी के अनुसार भाप लेने से बंद नाक, गले में खराश और कंजेशन में राहत मिलती है. गर्म भाप से म्यूकस ढीला पड़ता है और सांस लेने में आसानी होती है. अगर भाप में नीलगिरी या पुदीना तेल की कुछ बूंदें डाल दी जाएं, तो यह और भी असरदार हो जाती है.

विटामिन-सी और इम्युनिटी

अब धीरे-धीरे ठंड शुरू हो रही है, ऐसे में बीमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी मजबूत रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए विटामिन C से भरपूर खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें. आप संतरा, आंवला, ब्रोकोली और पालक जैसे फूड्स का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलेगी और शरीर ऊर्जावान रहेगा.

संतुलित दिनचर्या जरूरी

ध्यान दें कि घरेलू उपायों के साथ-साथ स्वस्थ दिनचर्या भी बेहद जरूरी है. ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त नींद लें, गुनगुना पानी पीएं और नियमित रूप से व्यायाम करें. धूल और प्रदूषण से बचने के लिए बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें. इन सरल आदतों को अपनाकर आप सर्दियों में भी खुद को सुरक्षित और बीमारियों से दूर रख सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गले की खराश और नाक बंद? अपनाएं ये असरदार घरेलू टिप्स, मिनटों में पड़ेगा आराम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedies-for-sardi-khansi-with-honey-nimbu-adrak-and-steam-sardi-hone-par-kya-kare-local18-ws-kl-9772174.html

Hot this week

Topics

Mumbai Viral Matka Dosa at Borivali Chowpatty Vibes.

Last Updated:October 24, 2025, 14:29 ISTMumbai Viral Matka...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img