Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Home Remedies To Remove Underarm Darkness Naturally | अंडरआर्म्स के कालेपन का घरेलू इलाज


Last Updated:

Underarms Ka Kalapan Kaise Hataye: अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, लेकिन आप नींबू, आलू और बेकिंग सोडा जैसे घरेलू नुस्खों से इसे मिनटों में साफ कर सकते हैं.

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे कर सकते हैं दूर? जानिए 3 बेहद आसान तरीकेअंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Underarms Ka Kalapan Kaise Dur Kare: बहुत से लोग अंडरआर्म्स (Underarms) की स्किन के कालेपन से परेशान रहते हैं, लेकिन शर्म या हिचक के कारण इस पर बात नहीं करते हैं. यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है. इसकी वजह पसीना, डेड स्किन सेल्स, रेजर का ज्यादा इस्तेमाल, टाइट कपड़े पहनना या हार्मोनल बदलाव हो सकता है. अंडरआर्म्स का कालापन कॉमन समस्या है और इसे घर बैठे कुछ आसान नुस्खों से दूर भी किया जा सकता है. अगर आप इस परेशानी से निजात पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं, तो आप कुछ आसान तरीके जान लीजिए.

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें | Underarms Ka Kalapan Kaise Dur Kare

नींबू और शहद से दिखेगा रिजल्ट – नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को साफ और उजला बनाते हैं. शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है और जलन को शांत करता है. इस घरेलू नुस्खे से आप अंडरआर्म्स का कालापन आसानी से दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 1 चमच शहद मिलाएं. इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 10-15 मिनट रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 3 बार यह उपाय करें और फर्क देखें.

आलू करेगा जादू – आलू में मौजूद एंजाइम्स स्किन की टोन को हल्का करते हैं और पिगमेंटेशन को कम करते हैं. यह एक बहुत ही सौम्य और सस्ता तरीका है जो हर स्किन टाइप को सूट करता है. आप आलू से अपनी अंडरआर्म्स को चमका सकते हैं. इसके लिए आप एक कच्चे आलू को काटें और स्लाइस को सीधे अंडरआर्म्स पर 5-10 मिनट तक रगड़ें. फिर पानी से धो लें. इसे दिन में दो बार करने से जल्द फर्क नजर आएगा.

बेकिंग सोडा और नारियल तेल – बेकिंग सोडा एक्सफोलिएशन के लिए बहुत अच्छा है, जो डेड स्किन को हटाकर नई चमकदार त्वचा सामने लाता है. नारियल तेल स्किन को पोषण और नमी देता है. इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंडरआर्म्स को साफ करने में मददगार हो सकता है. इसके लिए आप 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से अंडरआर्म्स को हल्के हाथों से 2-3 मिनट स्क्रब करें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.

इन बातों का भी रखें ध्यान | Things To Keep in Mind

इन घरेलू उपायों के साथ कुछ बातों का ध्यान भी रखना जरूरी है. अगर आप अपनी अंडरआर्म्स को कालेपन से बचाना चाहते हैं, तो बहुत ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें, अंडरआर्म्स को हर रोज साफ करें, रेजर के बजाय वैक्सिंग या ट्रिमर का इस्तेमाल करें और पसीना रोकने के लिए केमिकल डियोड्रेंट की जगह नेचुरल डियो का इस्तेमाल करें. अंडरआर्म्स की स्किन को गोरा और साफ बनाना कोई जादू नहीं है, बल्कि सही देखभाल से यह संभव है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे कर सकते हैं दूर? जानिए 3 बेहद आसान तरीके


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-3-simple-home-remedies-to-lighten-dark-underarms-instantly-bagal-ka-kalapan-kaise-hataye-ws-l-9552941.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img