हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लगातार थकान महसूस होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका शरीर और दिमाग पूरी तरह से आराम नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप रोज 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद नहीं लेते, तो चाहे जितना पोषण ले लें, थकान बनी ही रहेगी. सोने का एक फिक्स टाइम बनाएं और सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप से दूरी बनाएं. नींद की क्वालिटी बेहतर होगी तो शरीर खुद को रिपेयर करने में सक्षम होगा. आप देखेंगे कि सुबह उठते ही शरीर में हल्कापन और ऊर्जा का अहसास होने लगेगा. नींद शरीर के हार्मोन्स को संतुलन में लाने में भी मदद करती है, जिससे मानसिक थकावट भी दूर होती है.
अक्सर लोग बारिश के मौसम में पानी कम पीते हैं और समझते हैं कि थकान किसी बीमारी का लक्षण है, लेकिन डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी भी थकान का बड़ा कारण है. जब शरीर में पानी कम हो जाता है, तो ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और दिमाग को ऑक्सीजन कम मिलती है, जिससे सुस्ती, सिरदर्द और कमजोरी महसूस होती है. रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं. सुबह उठते ही एक से दो गिलास गुनगुना पानी पीना आदत बना लें. आप नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ जैसे हाइड्रेटिंग विकल्प भी अपना सकते हैं. पानी पीने से आपकी स्किन भी निखरेगी और शरीर खुद को डीटॉक्स भी कर पाएगा.
जानकारों की मानें तो थकावट सिर्फ शरीर की नहीं होती, मानसिक थकान भी बेहद कॉमन है. हर वक्त चिंता, स्ट्रेस और नेगेटिव सोच आपके दिमाग की ऊर्जा को खत्म कर देती है, जिससे पूरा शरीर थका-थका लगता है. तनाव को कंट्रोल करने के लिए मेडिटेशन, गहरी सांसों की एक्सरसाइज और पॉजिटिव सोच की प्रैक्टिस करें. किसी दोस्त से बात करें, टहलने जाएं या म्यूजिक सुनें. ये छोटे कदम भी मानसिक शांति लाते हैं. तनाव कम होगा तो नींद बेहतर होगी, पाचन सुधरेगा और शरीर में नेचुरल एनर्जी आने लगेगी. थकावट को बीट करने के लिए शरीर और दिमाग दोनों को आराम देना जरूरी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tired-all-the-time-try-these-5-natural-energy-boosters-say-goodbye-to-weakness-with-simple-tips-ws-el-9556538.html