Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

How to Beat Fatigue Naturally | थकान और कमजोरी को दूर करने के 5 आसान तरीके


Tips to Stay Energetic All Day: आज के जमाने में अधिकतर लोगों को सेहत से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. अत्यधिक भागदौड़ भरी जिंदगी और स्ट्रेस के कारण लोग थका-थका महसूस करते हैं. अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खानपान, अत्यधिक तनाव और नींद की कमी इसके प्रमुख कारण हैं. कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन लगातार रहने वाली थकान आपके शरीर की एक चेतावनी भी हो सकती है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान बदलावों और घरेलू उपायों को अपनाकर आप इस थकान और कमजोरी को जड़ से दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 असरदार उपाय, जो बिना दवा के आपके शरीर में फिर से एनर्जी से भर सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लगातार थकान महसूस होना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका शरीर और दिमाग पूरी तरह से आराम नहीं कर पा रहे हैं. अगर आप रोज 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद नहीं लेते, तो चाहे जितना पोषण ले लें, थकान बनी ही रहेगी. सोने का एक फिक्स टाइम बनाएं और सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप से दूरी बनाएं. नींद की क्वालिटी बेहतर होगी तो शरीर खुद को रिपेयर करने में सक्षम होगा. आप देखेंगे कि सुबह उठते ही शरीर में हल्कापन और ऊर्जा का अहसास होने लगेगा. नींद शरीर के हार्मोन्स को संतुलन में लाने में भी मदद करती है, जिससे मानसिक थकावट भी दूर होती है.

थकान का बड़ा कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी होता है. अगर आपकी डाइट में आयरन, विटामिन B12, मैग्नीशियम या प्रोटीन की कमी है, तो थकावट बनी रहेगी. हर दिन ताजे फल, हरी सब्जियां, नट्स, अंकुरित अनाज और दालें अपने आहार में शामिल करें. साथ ही प्रोसेस्ड और जंक फूड को कम कर दें, क्योंकि ये शरीर को एनर्जी देने के बजाय और सुस्ती पैदा करते हैं. खाना समय पर और बैलेंस्ड खाएं. सुबह का नाश्ता बिल्कुल न छोड़ें, क्योंकि यह पूरे दिन की एनर्जी सेट करता है. जब सही पोषण मिलेगा, तो शरीर भी थकान छोड़कर एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस करेगा.

अक्सर लोग बारिश के मौसम में पानी कम पीते हैं और समझते हैं कि थकान किसी बीमारी का लक्षण है, लेकिन डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी भी थकान का बड़ा कारण है. जब शरीर में पानी कम हो जाता है, तो ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और दिमाग को ऑक्सीजन कम मिलती है, जिससे सुस्ती, सिरदर्द और कमजोरी महसूस होती है. रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं. सुबह उठते ही एक से दो गिलास गुनगुना पानी पीना आदत बना लें. आप नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ जैसे हाइड्रेटिंग विकल्प भी अपना सकते हैं. पानी पीने से आपकी स्किन भी निखरेगी और शरीर खुद को डीटॉक्स भी कर पाएगा.

थकावट की शिकायत होने पर अक्सर लोग सोचते हैं कि आराम करना ही बेहतर है, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है. अगर आप बिल्कुल भी शारीरिक गतिविधि नहीं करेंगे, तो मांसपेशियां सुस्त पड़ जाएंगी और शरीर और थकने लगेगा. रोजाना 20 से 30 मिनट वॉक, योग या स्ट्रेचिंग जैसे हल्के व्यायाम करें. इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, मांसपेशियों में ऊर्जा आती है और तनाव भी घटता है. इसके अलावा दिनभर मोबाइल, लैपटॉप या टीवी के सामने रहने से दिमाग थकता है, आंखें कमजोर होती हैं और नींद की क्वालिटी भी बिगड़ जाती है. इससे शरीर में थकावट लगातार बनी रहती है. अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं या ज्यादा स्क्रीन यूज करते हैं, तो हर एक घंटे में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें.

जानकारों की मानें तो थकावट सिर्फ शरीर की नहीं होती, मानसिक थकान भी बेहद कॉमन है. हर वक्त चिंता, स्ट्रेस और नेगेटिव सोच आपके दिमाग की ऊर्जा को खत्म कर देती है, जिससे पूरा शरीर थका-थका लगता है. तनाव को कंट्रोल करने के लिए मेडिटेशन, गहरी सांसों की एक्सरसाइज और पॉजिटिव सोच की प्रैक्टिस करें. किसी दोस्त से बात करें, टहलने जाएं या म्यूजिक सुनें. ये छोटे कदम भी मानसिक शांति लाते हैं. तनाव कम होगा तो नींद बेहतर होगी, पाचन सुधरेगा और शरीर में नेचुरल एनर्जी आने लगेगी. थकावट को बीट करने के लिए शरीर और दिमाग दोनों को आराम देना जरूरी है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tired-all-the-time-try-these-5-natural-energy-boosters-say-goodbye-to-weakness-with-simple-tips-ws-el-9556538.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img