1. समय पर खाना खाएं
प्रेग्नेंसी के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम का मजबूत होना बेहद जरूरी है, अगर भोजन सही समय पर और अच्छे तरीके से पचा नहीं, तो हार्मोन और ओवुलेशन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
-एक मील के बाद अगला भोजन 3-4 घंटे से पहले न करें.
-पिछला खाना पूरी तरह पचने के बाद ही अगला मील लें.
-रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले लें.
-हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाएं.
अच्छा डाइजेशन आपके शरीर में हार्मोन को संतुलित रखता है और प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाता है.
2. नींद: समय पर सोएं
नींद की कमी हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकती है.
-रोज कम से कम 7 घंटे गहरी नींद लें.
-देर रात तक फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल कम करें.
-सुबह जल्दी उठें और दिन में झपकी लेने से बचें.
सही नींद से शरीर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है, और ओवुलेशन नियमित होता है, जिससे कंसीव करना आसान होता है.

3. दिनचर्या: फिजिकली एक्टिव रहें
लंबे समय तक बैठे रहने से फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है.
-रोज 30-40 मिनट वॉक करें.
-हल्की-फुल्की एक्सरसाइज या योगासन करें.
-ब्लड फ्लो को सुधारें और हार्मोन को संतुलित रखें.
फिजिकल एक्टिविटी तनाव कम करती है और गर्भधारण के लिए शरीर को तैयार करती है.
4. स्ट्रेस मैनेजमेंट: प्राणायाम करें
आज के समय में तनाव प्रेग्नेंसी में देरी का सबसे बड़ा कारण बन गया है.
-रोज प्राणायाम और मेडिटेशन करें.
-मन शांत रहता है, नींद अच्छी आती है और हार्मोन बैलेंस होते हैं.
-तनाव कम होने से गर्भधारण की संभावना बढ़ती है.
मानसिक शांति शरीर को सही समय पर प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करती है.

5. स्क्रीन टाइम कम करें और पार्टनर के साथ समय बिताएं
मोबाइल और लैपटॉप की ब्लू लाइट हार्मोन और नींद पर बुरा असर डाल सकती है.
-रात में फोन और लैपटॉप दूसरे कमरे में रखें.
-सोने से पहले स्क्रीन का इस्तेमाल न करें.
-पार्टनर के साथ बातचीत और क्वालिटी टाइम बिताएं.
सकारात्मक माहौल और मजबूत संबंध प्रेग्नेंसी की संभावना को बढ़ाते हैं.
ओवुलेशन ट्रैक करना न भूलें
अपने ओवुलेशन के दिनों को ट्रैक करें. यही समय होता है जब कंसीव करने की संभावना सबसे अधिक होती है. फर्टाइल विंडो का ध्यान रखना गर्भधारण के लिए महत्वपूर्ण है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-quick-ways-to-get-pregnant-fast-jaldi-garbhvati-hone-ke-tareeke-9924797.html







