आंखों के नीचे पफीनेस के कारण
-हेल्थलाइन में छपी एक खबर के अनुसार, सूजी हुई आंखों के मुख्य कारणों में से एक है बढ़ती उम्र. आपकी आंखों के नीचे की त्वचा बहुत पतली होती है, जिससे उम्र बढ़ने के साथ शरीर में होने वाले बदलाव और अधिक स्पष्ट दिखाई देते हैं. समय के साथ, आपकी पलकों की टिशू कमजोर हो सकती है. इससे ऊपरी पलक की चर्बी नीचे खिसककर निचली पलक में जमा हो सकती है. इससे आसपास सूजन हो जाती है.
इसके अलावा, नींद की कमी, एलर्जी, साइनस, जेनेटिक्स, स्मोकिंग, बहुत ज्यादा रोने, अनहेल्दी डाइट, कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे थायरॉइड आदि से भी आंखों के नीचे सूजन हो सकता है.
आंखों के आसपास की सूजन कम करने के कई तरीके हैं. कुछ उपाय आसान हैं, जैसे ज़्यादा पानी पीना. वहीं, कुछ उपाय अधिक जटिल हैं, जैसे कॉस्मेटिक सर्जरी कराना. लेकिन, आप कैफीन के इस्तेमाल से भी इस सूजन को कम कर सकते हैं.
hopkinsmedicine में छपी एक खबर के अनुसार, कैफीन एक वासोकॉन्स्ट्रिक्टर है यानी यह रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है. कई कॉस्मेटिक कंपनियां आंखों के नीचे की सूजन कम करने के लिए कैफीन युक्त आई क्रीम बनाती हैं. आप ठंडी की हुई टी बैग्स (कैफीन वाली ब्लैक टी) को बंद आंखों पर रखकर भी आजमा सकते हैं.
कोल्ड कम्प्रेस
कैफीन के अलावा आप कोल्ड कम्प्रेस के जरिए भी आंखों के नीचे के सूजन को कम कर सकते हैं. जब आप ठंडी सिकाई करते हैं तो ब्लड सर्कुलेशन कम होता है. इससे सूजन और जलन कम हो सकती है. आप आइस पैक को कुछ मिनट के लिए आंखें बंद करके रखें. आप फ्रिज में रखी ठंडी खीरे की स्लाइस काटकर भी आंखों पर रख सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-get-rid-of-puffy-eyes-with-caffeine-ways-to-use-it-home-remedies-to-treat-bags-under-your-eyes-know-its-causes-in-hindi-ws-kl-9645352.html