Monday, October 20, 2025
32 C
Surat

How to Identify Fake and Adulterated Sweets on Diwali | दिवाली पर मिलावटी और नकली मिठाइयों की पहचान कैसे करें


Last Updated:

Tips To Identify Adulterated Sweets: दिवाली पर मिठाइयों की खरीदारी करते समय लोग कई बार मिलावटी मिठाइयों का शिकार हो जाते हैं. इससे सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आप 5 आसान तरीकों से असली और नकली मिठाइयों की पहचान कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपने और अपने परिवार की सेहत को सुरक्षित रख सकते हैं.

दिवाली पर नकली-असली मिठाइयों की पहचान कैसे करें? यहां जानें 5 बेहद आसान तरीकेनकली मिठाइयों की पहचान स्वाद और गंध से हो सकती है.

Diwali Sweets Safety Tips: दिवाली के त्योहार पर बाजार में जगह-जगह रंग-बिरंगी मिठाइयां सजी हुई नजर आती हैं. ये मिठाइयां दिखने में बेहद आकर्षक लगती हैं और बड़ी संख्या में लोग रंग-बिरंगी मिठाइयां खरीदते हैं. त्योहार पर मिठाइयों की मांग बढ़ने के साथ ही बाजार में नकली और मिलावटी मिठाइयों की भरमार हो जाती है. इन मिठाइयों का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है और यह फूड पॉइजनिंग से लेकर लीवर और किडनी तक को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप मिठाई खरीदते समय सजग रहें और कुछ आसान तरीकों से असली और नकली मिठाइयों की पहचान कर लें.

इन 5 तरीकों से करें असली-नकली मिठाई की पहचान

मिठाई की चमक देखकर सावधान रहें : अगर कोई मिठाई जरूरत से ज्यादा चमचमाती हुई दिख रही है, तो उसमें सिल्वर वर्क यानी चांदी के वर्क की जगह नकली एल्यूमिनियम वर्क हो सकता है. असली चांदी का वर्क हाथ लगाते ही चिपक जाता है और घुल भी जाता है, जबकि नकली वर्क थोड़ा कठोर होता है और जल्दी नहीं टूटता. नकली वर्क शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. खासकर किडनी के लिए यह बेहद नुकसानदायक होता है.

खोया या मावा की जांच करें : खोया से बनी मिठाइयों में मिलावट सबसे आम होती है. असली मावा को अंगुलियों से मसलने पर उसमें से हल्की सी चिकनाहट और दूध की खुशबू आती है, जबकि नकली मावा में से बदबू आ सकती है और वह थोड़ा दानेदार या रबड़ जैसा लगता है. नकली मावे से बनी मिठाई खाने से पेट दर्द, उल्टी या दस्त की शिकायत हो सकती है.

मिठाई के रंग पर ध्यान दें : अगर मिठाई का रंग बेहद गहरा, तेज या अस्वाभाविक रूप से चमकीला है, तो उसमें सिंथेटिक रंगों की मिलावट हो सकती है. खासकर पीले, नारंगी और गुलाबी रंग की मिठाइयों में ये खतरा ज्यादा रहता है. घर लाकर थोड़ा टुकड़ा पानी में डालें, अगर रंग घुल जाए तो समझिए उसमें मिलावट है.

मिठाइयों की महक और स्वाद जांचें : असली मिठाइयों की खुशबू सौम्य होती है, जो दूध, घी और केसर जैसी सामग्री से आती है. अगर मिठाई से तेज या अप्राकृतिक खुशबू आ रही हो, तो उसमें एसेंस या आर्टिफिशियल खुशबू डाली गई हो सकती है. स्वाद में भी अगर मिठाई जरूरत से ज्यादा मीठी या अजीब स्वाद वाली हो, तो सतर्क हो जाएं.

दुकानदार की विश्वसनीयता जांचें : जहां से भी आप मिठाई खरीद रहे हैं, उस दुकान का नाम और प्रतिष्ठा जरूर जांच लें. FSSAI का सर्टिफिकेट दुकान में दिखाई दे रहा है या नहीं, यह जरूर देखें. बेहतर होगा कि आप भरोसेमंद ब्रांड्स या स्थानीय नामचीन हलवाई से मिठाई लें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिवाली पर नकली-असली मिठाइयों की पहचान कैसे करें? यहां जानें 5 बेहद आसान तरीके


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diwali-sweets-alert-simple-tricks-to-identify-adulterated-mithai-how-to-spot-fake-sweets-during-diwali-9757874.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img