Thursday, December 11, 2025
20 C
Surat

IDA annual festival in Saharsa highlights advanced dental technology


Last Updated:

IDA annual festival in Saharsa: सहरसा में पहली बार इंडियन डेंटल एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 12 दिसंबर से होगा. जिसमें देशभर के विशेषज्ञ डेंटल चिकित्सक एडवांस टेक्नोलॉजी साझा करेंगे. सचिव डॉ.पी.भास्कर ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई महानगरों से सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल डेंटल स्पेशलिस्ट इस सम्मेलन में शामिल होंगे. वे बेहतर उपचार के नए तरीकों और एडवांस टेक्नोलॉजी की जानकारी देंगे.

ख़बरें फटाफट

सहरसाः सहरसा समेत कोसी इलाके के डेंटल चिकित्सक अब एडवांस टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे. सहरसा में पहली बार इंडियन डेंटल एसोसिएशन का 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देश भर के नामचीन डेंटल स्पेशलिस्ट इस उत्सव में शामिल होंगे. कोशी इलाके में पहली बार इंडियन डेंटल एसोसिएशन के द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम तीन दिवसीय है. 12 दिसंबर से यह कार्यक्रम शुरू होगा. जिसकी मेजबानी इस बार सहरसा ब्रांच कर रही है.

कोसी में पहली बार इतना बड़ा आयोजन
इस ऐतिहासिक आयोजन की जानकारी IDA के अध्यक्ष डॉ.एस.के. अनुज और सचिव डॉ.प्रभाकर भास्कर ने दिया है. उन्होंने बताया कि यह
बिहार स्टेट वार्षिक अधिवेशन है. जिसकी मेजबानी इस बार सहरसा ब्रांच कर रही है. कोसी प्रमंडल में पहली बार डेंटल जगत का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों में उत्साह है.
नए तरीके और एडवांस टेक्नोलॉजी की मिलेगी जानकारी
सचिव डॉ.पी.भास्कर ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित कई महानगरों से सुप्रसिद्ध इंटरनेशनल डेंटल स्पेशलिस्ट इस सम्मेलन में शामिल होंगे. वे बिहार के डेंटल चिकित्सकों को बेहतर उपचार के नए तरीकों और एडवांस टेक्नोलॉजी की जानकारी देंगे. सम्मेलन के दौरान चिकित्सकों के लिए निशुल्क डेमो सेशन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें आधुनिक तकनीक के उपयोग से बेहतर उपचार सिखाया जाएगा.
अध्यक्ष डॉ. एस.के. अनुज ने बताया कि सम्मेलन में कई चर्चित विशेषज्ञ शामिल होंगे. जिनमें डॉ. पी.डी. जोशी, डॉ. सागर अभिचादी, डॉ. पी.सी. जोशी, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. नदीम उल होदा, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. पंकज भिड़वाल, डॉ. अरविंद खत्री और डॉ. निशांत खत्री प्रमुख हैं.

बेहतर और उन्नत दंत चिकित्सा के प्रति करेगा जागरूक
कार्यक्रम 12 दिसंबर को देव रिसॉर्ट में होने वाली प्री-कॉन्फ्रेंस से शुरू होगा. इसके बाद 13 और 14 दिसंबर को शहर के प्रेक्षा गृह में मुख्य सम्मेलन आयोजित होगा. समापन समारोह 14 दिसंबर को रेनबो रिसॉर्ट में होगा. DA ने उम्मीद जताई है कि यह सम्मेलन न सिर्फ चिकित्सकों के ज्ञान को समृद्ध करेगा, बल्कि कोसी क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर और उन्नत दंत चिकित्सा सेवाओं के प्रति जागरूक करेगा.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homelifestyle

डेंटल चिकित्सक एडवांस टेक्नोलॉजी से होंगे रूबरू! सहरसा में IDA की है ये तैयारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ida-annual-festival-in-saharsa-highlights-advanced-dental-technology-local18-ws-kl-9953910.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img