Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Is Aluminium Foil Safe for Food Packing | एलुमिनियम फॉयल से खाना पैक करना सही या गलत


Last Updated:

Aluminium Foil Safe or Harmful: एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए खूब किया जाता है. हालांकि बहुत गर्म या खट्टी चीजें इसमें लपेटना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसका इस्तेमाल सावधानी से करना…और पढ़ें

खाना पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना सही या गलत?एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कभी-कभार करना नुकसानदायक नहीं है.
Aluminium Foil Good or Bad for Health: खाना पैक करने के लिए एक जमाने में कागज या अखबार का इस्तेमाल किया जाता था. समय के साथ एल्युमिनियम फॉयल का चलन बढ़ गया. अब अधिकतर लोग एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर खाना पैक करते हैं. हालांकि कई लोग मानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अब सवाल यह है कि क्या वाकई इसका इस्तेमाल करना सेहत के लिए सुरक्षित है? चलिए इस बारे में हकीकत जान लेते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एल्युमिनियम फॉयल में कभी-कभार खाना पैक करने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है. एल्युमिनियम फॉयल का हद से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, तो इससे कुछ नुकसान हो सकते हैं. इस फॉयल में बहुत ज्यादा गर्म और खट्टी चीजें पैक करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे इन चीजों में एल्युमिनियम मिल सकता है. यह एक मेटल है और यह शरीर में चला जाए, तो इससे सेहत को नुकसान हो सकता है. इसलिए फॉयल में खाना लपेटने से पहले खाने को ज्यादा गर्म न रखें और खट्टी चीजें इसमें पैक न करें. इसका इस्तेमाल रोज न करें, बल्कि कभी-कभी कर सकते हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर लंबे समय तक नियमित रूप से एल्युमिनियम शरीर में जाता रहे, तो यह दिमाग, हड्डियों और किडनी पर गंभीर असर डाल सकता है. अत्यधिक एल्युमिनियम अल्जाइमर जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों की वजह बन सकता है. हालांकि डॉक्टर्स साफ कहते हैं कि थोड़ी बहुत मात्रा में एल्युमिनियम शरीर में पहुंच जाए, तो हमारे शरीर का सिस्टम इसे आसानी से बाहर निकाल देता है और इससे कोई नुकसान नहीं होता है. हालांकि इसकी ज्यादा मात्रा या लंबे समय तक एक्सपोजर सेहत बिगाड़ सकता है. शरीर में इसकी अधिकता से कैल्शियम और आयरन जैसे आवश्यक मिनरल्स का अवशोषण कम हो सकता है.

अगर आपको एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना ही है, तो पहले खाने को बटर पेपर या केले के पत्ते में लपेटें और फिर फॉयल से इसे पैक कर दें. इससे खाना सीधे फॉयल के संपर्क में नहीं आएगा. इसके अलावा ग्लास और स्टील के डिब्बे भी खाना पैक करना बेहतर विकल्प हो सकता है. एल्युमिनियम फॉयल सुविधाजनक जरूर है, लेकिन इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है. अगर आप ठंडा या सामान्य तापमान वाला खाना पैक कर रहे हैं, तो सीमित मात्रा में इसका उपयोग किया जा सकता है. गर्म, अम्लीय या ज्यादा तैलीय खाने को इससे पैक न करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खाना पैक करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करना सही या गलत?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-safe-to-use-aluminium-foil-for-food-wrapping-know-facts-aluminium-foil-use-karna-chahiye-ya-nahi-ws-el-9598773.html

Hot this week

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img