Friday, February 7, 2025
19 C
Surat

Is it right or wrong to put salt, pepper or suck blood on the snake bite site? First of all, what is the correct and authentic method of treatment, the expert explained


अनुज गौतम/सागर: सांप के काटने की घटनाएं भारत में आम हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में होता है. सांप के काटने पर तुरंत और सही उपचार न मिलने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं. खास बात ये है कि घटना के दौरान घरेलू उपचारों जैसे नमक, मिर्च, काली मिर्च लगाने या काटकर खून चूसने की सलाह अक्सर दी जाती है. लेकिन क्या ये वाकई में प्रभावी हैं?. एक्सपर्ट्स ने इस पर सटीक जानकारी दी है.

डॉ. मनीष जैन, प्राणी शास्त्र विभाग (सागर) ने कहा कि सांप के काटने पर नमक, मिर्च या काली मिर्च लगाने से जहर का प्रभाव कम नहीं होता. यह घरेलू उपाय न केवल अप्रभावी हैं. इससे त्वचा में जलन और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसी तरह, काटकर खून चूसना भी गलत है. यह न केवल जहर को पूरी तरह से निकालने में विफल रहता है. इससे संक्रमण और अन्य जटिलताओं का कारण बन सकता है.

सबसे पहले क्या करें
1.शांत रहें और घबराएं नहीं: काटे गए व्यक्ति को शांत रखने की कोशिश करें. घबराहट से दिल की धड़कन बढ़ जाती है. जिससे जहर तेजी से फैलता है.

2.आंदोलन कम करें: काटे गए अंग को जितना हो सके कम हिलाएं. इसे स्थिर रखने के लिए किसी सपोर्ट का उपयोग करें. इससे जहर का फैलाव कम होता है.

3.काटे हुए स्थान को साफ रखें: काटे हुए स्थान को साफ पानी और साबुन से धोएं, लेकिन इसे रगड़ें नहीं.

4.जल्द से जल्द मेडिकल सहायता प्राप्त करें: किसी भी घरेलू उपाय पर निर्भर न रहें और तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र या अस्पताल जाएं. सांप के काटने का सही और प्रभावी उपचार एंटीवेनम (एंटी-स्नेक वेनम) है, जो केवल मेडिकल प्रोफेशनल द्वारा ही दिया जा सकता है.

क्या न करें
डॉ. मनीष जैन ने बताया कि सांप के काटने पर कुछ चीजें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए:
1.काटकर खून न चूसें: इससे जहर निकालने में मदद नहीं मिलती है. बल्कि संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
2.नमक, मिर्च, काली मिर्च या अन्य घरेलू सामग्री न लगाएं: इससे काटे हुए स्थान पर जलन और संक्रमण हो सकता है.
3.टूर्निकेट (पट्टी बांधना) का उपयोग न करें: इससे रक्त प्रवाह रुक सकता है. इससे अंग को नुकसान पहुंच सकता है.
4.अल्कोहल या कोई अन्य द्रव न पिलाएं: इससे व्यक्ति की स्थिति और खराब हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-snake-bite-site-first-first-of-all-authentic-method-treatment-expert-explained-8556829.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img