Last Updated:
Standing While Urinating Good or Bad: ज्यादातर पुरुष खड़े होकर पेशाब करने में कंफर्टेबल महसूस करते हैं. हालांकि अक्सर यह सवाल उठता है कि खड़े होकर पेशाब करने से पुरुषों को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. डॉक्टर्स की मानें तो खड़े होकर पेशाब करने से सेहत को किसी तरह का खतरा नहीं होता है. अगर कोई व्यक्ति बैठकर पेशाब करता है, तो उससे भी किसी तरह की परेशानी नहीं है. जो लोग जिस तरह कंफर्टेबल हैं, उसी तरह पेशाब कर सकते हैं.
Is Standing Urination Bad for Males: अक्सर पुरुषों में खड़े होकर पेशाब करने की आदत बचपन से ही बनी होती है. यह एक सामान्य और सुविधाजनक तरीका माना जाता है. पब्लिक प्लेस हो या फिर ऑफिस, अधिकतर जगहों पर पुरुषों के लिए यूरिनल लगे होते हैं, जिनमें खड़े होकर पेशाब करना आसान होता है. हालांकि सोशल मीडिया पर अक्सर लोग दावा करते हैं कि खड़े होकर पेशाब करना पुरुषों के लिए नुकसानदायक होता है और लोगों को बैठकर यूरिनेशन करना चाहिए. अब सवाल है कि क्या वाकई खड़े होकर पेशाब करना सेहत के लिए नुकसानदायक है? चलिए इस बारे में डॉक्टर से हकीकत जान लेते हैं.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन डॉ. अमरेंद्र पाठक ने Bharat.one को बताया कि पेशाब करने की कोई परफेक्ट पोजीशन नहीं होती है. कई लोग बैठकर पेशाब करने में आराम महसूस करते हैं, जबकि कुछ लोग खड़े होकर पेशाब करते हैं. पुरुषों के लिए खड़े होकर पेशाब करना बिल्कुल नुकसानदायक नहीं है. लोग जिस पोजीशन में यूरिनेशन करने में कंफर्टेबल हों, उस तरह कर सकते हैं. यह बात सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं, बल्कि महिलाओं पर भी लागू होती है. अब तक ऐसी कोई प्रूवन रिसर्च नहीं आई है, जिसमें खड़े होकर पेशाब करना सेहत के लिए नुकसानदायक माना गया हो.
डॉक्टर पाठक ने बताया कि जिन लोगों को प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या होती है, वे अक्सर खड़े होकर पेशाब करने में परेशानी महसूस करते हैं. इससे उनका मूत्राशय पूरी तरह खाली नहीं हो पाता है. ऐसे लोग जब बैठकर पेशाब करते हैं, तो पेट घुटने से थोड़ा दब जाता है, जिससे मूत्राशय पूरी तरह खाली हो जाता है. हालांकि प्रोस्टेट के मरीजों को भी पेशाब करने की पोजीशन को लेकर कोई खास सलाह नहीं दी जाती है. बैठकर पेशाब करने में भी कोई बुराई नहीं है और जो लोग इसमें कंफर्टेबल हैं, वे इस तरह यूरिनेशन कर सकते हैं. दोनों ही तरीके सेहत के लिए ठीक है और किसी में भी कोई खतरा नहीं है.
यूरोलॉजिस्ट की मानें तो लोगों को अपने टॉयलेट की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर टॉयलेट के फर्श पर यूरिन के छींटे जाएंगे, तो इससे सेहत के लिए खतरे पैदा हो सकते हैं. यही वजह है कि लोगों को अपने टॉयलेट के फर्श को साफ रखना चाहिए और नहाते समय फर्श पर यूरिन नहीं करनी चाहिए. कई लोग नहाते वक्त बाथरूम में फर्श पर ही पेशाब कर देते हैं, जो वही बाथरूम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसका लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-standing-while-urinating-harmful-doctor-reveals-the-truth-khade-hokar-peshab-karna-chahiye-ya-nahi-ws-n-9838259.html







