Friday, December 12, 2025
21 C
Surat

Is winter bad for heart patients| सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है हार्ट प्रॉब्लम्स?


Last Updated:



Tips To Take Care Of Heart In Winter: सर्दी का मौसम दिल के लिए खतरनाक नहीं होता, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. अगर आपको सीने में तकलीफ, असामान्य थकान, अचानक सांस फूलना या दिल की धड़कन तेज होना जैसे लक्षण महसूस हों, खासकर ठंड के मौसम में तो इन्हें नजरअंदाज न करें.

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है हार्ट प्रॉब्लम्स? कार्डियोलॉजिस्ट ने बताए कारण

ठंड बढ़ते ही अस्पतालों में हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की कमजोरी से जुड़ी समस्याओं के मामले बढ़ जाते हैं. इसका कारण सिर्फ ठंडी हवा नहीं है, बल्कि शरीर के भीतर होने वाले कई बदलाव भी हैं.

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, द्वारका में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बिपिन कुमार दुबे बताते हैं कि अगर किसी को पहले से दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर या शुगर की दिक्कत है, तो सर्दी उसके लिए और भी जोखिम भरी हो सकती है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इनके पीछे के कारणों को समझकर हम समय रहते जरूरी कदम उठा सकते हैं.

ठंड में क्यों बढ़ती है दिल की बीमारी- 

खून की नलियां सिकुड़ जाती हैं

डॉक्टर बताते हैं कि जैसे-जैसे तापमान गिरता है, हमारी खून की नलियां खुद-ब-खुद सिकुड़ जाती हैं ताकि शरीर गर्म रह सके. इससे दिल को खून पंप करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में जिन लोगों की धमनियां पहले से ब्लॉक हैं या जिन्हें बीपी है, उन्हें सीने में दर्द या सांस फूलने की समस्या हो सकती है.

ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है

ठंड के कारण नलियां सख्त हो जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर स्वाभाविक रूप से ऊपर चला जाता है. इससे हार्ट फेलियर या धड़कन अनियमित होने का जोखिम बढ़ता है. हाई बीपी वाले लोगों को सर्दियों में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है.

खून का गाढ़ा होना

ठंड में खून थोड़ा गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है. इससे थक्के बनने की संभावना बढ़ती है, जो हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बन सकता है.ऐसे में पानी खूब पीना और हल्का व्यायाम करना इससे बचाव में मदद करता है.

ज्यादा फिजिकल वर्कआउट

सर्दी में सीढ़ियां चढ़ना, तेज चलना या भारी काम करना सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा कठिन लगता है. ऐसी स्थिति में दिल को अधिक ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है.

दिनचर्या

ठंड में लोग कम चलते-फिरते हैं, ज्यादा खाते हैं और नींद भी ठीक नहीं होती. यह सब मिलकर दिल पर बुरा असर डाल सकता है. थोड़ी-सी एक्सरसाइज, सही खान-पान और समय पर जांच से दिल को सुरक्षित रखा जा सकता है.

About the Author

authorimg

शारदा सिंहSenior Sub Editor

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें

homelifestyle

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है हार्ट प्रॉब्लम्स? कार्डियोलॉजिस्ट ने बताए कारण

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-facts-how-cold-weather-triggers-heart-problems-cardiologist-explain-ws-el-9957193.html

Hot this week

tarot card horoscope today 13 december 2025 | Tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career money wealth health and all | आज का...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

december amavasya 2025 date snana daan surya upasana

Last Updated:December 12, 2025, 19:03 ISTPaush Amavasya 2025:...

माइक्रोवेव को यूज करने के 10 यूनिक तरीके, मास्टरशेफ पंकज भदौरिया से सीखें

https://www.youtube.com/watch?v=DN9BerN3MA0  Ways To Use a Microwave: माइक्रोवेव लोग खरीद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img