Thursday, January 23, 2025
18.7 C
Surat

Jabalpur News: बुखार की दोहरी मार, डेंगू के बाद अब जापानी बुखार ने पसारे पैर, बच्चों को ज्यादा खतरा


जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है. जहां हाल ही में डेंगू के मामलों ने शहर को हिलाकर रख दिया था, वहीं अब जापानी बुखार ने भी दस्तक दे दी है. दो बच्चों के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि के साथ, स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ये बुखार न केवल बच्चों के लिए खतरनाक है, बल्कि इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं. मझौली और रांझी जैसे क्षेत्रों में इस बीमारी के बढ़ते मामलों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आइए, जानते हैं इस स्वास्थ्य संकट की गहराई और उससे निपटने के उपाय.

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिक्रिया
सीएमएचओ संजय मिश्रा के अनुसार, पिछले महीने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक टीम ने जबलपुर जिले में सर्वेक्षण किया था, जिसमें सैंपल लिए गए थे. मझौली और रांझी के दो बच्चों की रिपोर्ट में जापानी बुखार की पुष्टि हुई थी. ये बुखार काफी खतरनाक होता है, जिससे बच्चों के मस्तिष्क पर गंभीर असर पड़ सकता है. यदि इसे समय पर रोका नहीं गया, तो मरीज कोमा में जा सकता है.

जापानी बुखार: एक खतरा
जापानी इंसेफेलाइटिस एक मच्छर जनित बीमारी है, जो फ्लेवीवायरस से संक्रमित मच्छरों द्वारा फैलती है. इसके लक्षण लगभग एक सप्ताह बाद दिखाई देते हैं, और ये बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. इस बुखार से बचने के लिए घर में मच्छरदानी का उपयोग करना और पानी के कंटेनरों को ढककर रखना आवश्यक है. यदि किसी को अधिक बुखार या दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

सफाई व्यवस्था पर उठते सवाल
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम कई दावे करता है. निगम का कहना है कि मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए 14 फॉगिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, और इस प्रकार के मामलों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. डेंगू के साथ अब जापानी बुखार का भी खतरा है. देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस नई चुनौती का सामना कैसे करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-after-dengue-fever-now-japanese-fever-has-spread-in-jabalpur-children-are-at-more-risk-local18-8724999.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img