कोलकाता: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद की कमी, पाचन की समस्या और त्वचा से जुड़ी परेशानियां आम हो गई हैं.कई बार महंगी दवाइयों पर पैसा खर्च करने से समाधान नहीं मिलता. हालांकि, ऐसे में एक साधारण घरेलू उपाय आपकी सेहत को हर तरह से सुधार सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं जीरा पानी की, जो न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है, बल्कि दिमागी ताकत बढ़ाने और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने में भी मददगार है. बता दें कि कि एक गिलास जीरा पानी हर सुबह पीने से आपके जीवन में क्या चमत्कारी बदलाव हो सकते हैं? तो चलिए, इसके फायदों को विस्तार से जानते हैं और यह कैसे आपकी सेहत को बेहतर बना सकता है.
नींद की समस्या का समाधान
बता दें कि जीरा पानी आपकी नींद की समस्या को दूर कर सकता है. यह न केवल आपको जल्दी सोने में मदद करेगा, बल्कि आपकी नींद की क्वालिटी को भी सुधार देगा. आप फ्रेश और रिफ्रेश महसूस करेंगे.
पाचन के लिए लाभकारी
Bharat.one से बात करते हुए डॉक्टर रंजीत दत्ता ने कहा, “हर सुबह एक गिलास जीरा पानी पीना चाहिए क्योंकि यह पाचन को बेहतर करता है और डायरिया, मतली, और गैस (diarrhea, nausea, and gas) जैसी समस्याओं से बचाता है.”
दिमागी ताकत बढ़ाने में सहायक
साबुत जीरे का सेवन ब्रेन पावर बढ़ाने में मदद करता है. यह आपकी याददाश्त की क्वालिटी को भी आसानी से सुधार देता है.
त्वचा के लिए वरदान
जीरा पानी में मौजूद फ्री रेडिकल्स त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाते हैं. यह एक्ने को ठीक करने का भी प्रभावी तरीका है.
टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मददगार
जीरा पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों (toxins) को बाहर निकालता है और आंतरिक अंगों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. यह खासतौर पर लीवर के लिए फायदेमंद है.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-jeera-water-benefits-for-digestion-skin-health-and-sleep-improvement-sa-local18-8930972.html