Last Updated:
pregnancy after 40 years old: यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल बाठला ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि 40 साल की उम्र के बाद अगर कोई महिला गर्भवती होती है तो उसका बच्चा या तो वक्त से पहले हो जाता है यानी 9 महीने पूरे होने से पहले. इसके अलावा….
अंजलि सिंह राजपूत/नई दिल्ली: बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही माता-पिता बनेंगे. इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल ने जब से कैटरीना कैफ के बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की है तब से हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है. इसके साथ एक सवाल यह भी है कि आखिर 40 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी में कितनी तरह की दिक्कतें आती हैं. क्या 40 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी संभव है. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ की वर्तमान उम्र 42 साल है. ऐसे में कैटरीना कैफ का बच्चा कितना स्वस्थ होगा और इस उम्र में डिलीवरी के समय कैटरीना कैफ को क्या परेशानियां हो सकती हैं. इन सभी सवालों का जवाब हम एक्सपर्ट से जानेंगे. यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल बाठला से हम यह भी जानेंगे कि क्या इस उम्र में भी नार्मल डिलीवरी आसानी से हो सकती है या फिर सिजेरियन ही विकल्प है. वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ सोनल दिल्ली एनसीआर में जाना पहचाना नाम है और उन्होंने अपने अनुभवों के आधार ज्यादा उम्र में होने वाली प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से जुड़ी जरूरी जानकारी दी है.
40 के बाद हो सकती हैं ये दिक्कतें
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल बाठला ने बताया कि 35 साल की उम्र के बाद अगर कोई महिला गर्भवती होती है, तो कई कठिनाइयां आती हैं. गर्भावस्था की सही उम्र 35 साल से पहले की होती है. यानी 25 साल से लेकर 30 साल के बीच की. 35 साल के बाद गर्भावस्था में सबसे बड़ी दिक्कत आती है कि महिलाओं के अंडे कम होने लगते हैं. उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है. महिलाओं को इस उम्र तक तनाव की वजह से तमाम तरह की बीमारियां भी लग जाती है. इस उम्र में अगर कोई महिला गर्भवती होती है तो अक्सर जो आंकड़े हैं वो यह बताते हैं कि इस उम्र में गर्भावस्था में 6% का खतरा, एनीमिया का खतरा 11%, ब्लड प्रेशर का खतरा 24% तक बढ़ जाता है. इस उम्र में गर्भावस्था के बाद सिजेरियन रेट 40% तक बढ़ जाता है. डिलीवरी के बाद महिला का ज्यादा से ज्यादा खून बहने जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.
कमजोर हो सकता है बच्चा
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल बाठला ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि 40 साल की उम्र के बाद अगर कोई महिला गर्भवती होती है तो उसका बच्चा या तो वक्त से पहले हो जाता है यानी 9 महीने पूरे होने से पहले उसका जन्म हो जाता है जिसे प्रीमेच्योर बेबी कहते हैं. इसके अलावा बच्चा कमजोर शरीर का हो सकता है. उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि इस उम्र में गर्भवती होने वाली महिलाओं के बच्चों में और भी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इस वजह से इस उम्र में गर्भवती महिला की खास देखभाल होनी चाहिए. अच्छी देख रेख के साथ ही डॉक्टर के सुपरविजन में पूरा इलाज चलना चाहिए.

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-katrina-kaif-baby-pregnancy-risk-over-after-40-years-old-local18-ws-l-9668992.html