Last Updated:
Kela Phool Sabji: बिहार और पूर्वी भारत में केला प्रमुख फसल है, इसके फूल में फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन जैसे तत्व होते हैं जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं और मधुमेह, एनीमिया में फायदेमंद हैं.
केले के फूल में छिपा है औषधीय गुणों का भंडार
विशेषज्ञों का मानना है कि केले का फूल विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट्स का समृद्ध स्रोत है, जो शरीर में कोशिकाओं को होने वाले नुकसान से बचाता है. यह एक नेचुरल डिटॉक्स एजेंट की तरह काम करता है और शरीर को भीतर से शुद्ध करता है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, केले के फूल से कई प्रकार की रेसिपी तैयार की जाती हैं. जैसे पकौड़े, सब्जी, काढ़ा, और सूप. बिहार और बंगाल में पारंपरिक रूप से इसका इस्तेमाल होता आया है. इसके फूलों की उपलब्धता अब बाजारों में बढ़ने लगी है, जिससे आम लोग भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने लगे हैं.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार सिंह बताते हैं कि केले का फूल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसमें पाया जाने वाला इथेनॉल युक्त अर्क शरीर में बैक्टीरिया के विकास को रोकने में सहायक होता है. साथ ही यह मधुमेह के नियंत्रण में भी प्रभावी भूमिका निभाता है. रिसर्च यह भी दर्शाते हैं कि इसका नियमित सेवन मानसिक तनाव को कम करता है और मूड को बेहतर बनाता है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह बेहद फायदेमंद है. यह गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी है और प्रसव के बाद रक्तस्त्राव को कम करने में मदद करता है.
आयरन, पाचन और हार्मोन संतुलन में है सहायक
केले के फूलों का सेवन न केवल युवाओं के लिए, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी लाभकारी है. यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है. महिलाओं में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करता है. यह पाचन को सुधारता है. गुर्दों की कार्यक्षमता को बेहतर करता है और शरीर में आयरन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे एनीमिया की समस्या से राहत मिलती है. साथ ही यह यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित कर जोड़ों के दर्द और अन्य संबंधित समस्याओं को भी कम करता है. आज के समय में जब लोग हेल्दी और नैचुरल विकल्प की तलाश में रहते हैं. ऐसे में केले का फूल एक सस्ता, सुलभ और पौष्टिक विकल्प बन सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kela-phool-sabji-medicinal-benefits-of-banana-phool-revealed-healthy-option-for-wellness-local18-ws-kl-9575255.html