1. चुकंदर – सादा लेकिन असरदार
चुकंदर आयरन से भरपूर होता है और इसमें मौजूद फोलेट, विटामिन C और फाइबर खून में लाल कोशिकाएं बनाने में मदद करते हैं. इसे आप सलाद, सब्जी या जूस के रूप में रोज़ाना ले सकते हैं. अगर आप स्वाद के लिए नींबू या अदरक मिला लें, तो इसका असर और भी बढ़ जाता है.
पालक, बथुआ, मेथी जैसी हरी सब्ज़ियों में भरपूर आयरन और फोलेट होते हैं. इन्हें पकाकर खाएं ताकि आयरन अच्छे से शरीर में समा सके. ब्रोकली और हरे मटर जैसे विकल्प भी बढ़िया हैं. इनका नियमित सेवन आपकी खून की कमी को काफी हद तक दूर कर सकता है.
4. सहजन की पत्तियां – देसी सुपरफूड
सहजन यानी ड्रमस्टिक की पत्तियों में आयरन के अलावा विटामिन A और C भी होते हैं. इन्हें सुखाकर चूर्ण बना सकते हैं या ताज़ी पत्तियों को पीसकर गुड़ में मिलाकर खा सकते हैं. यह देसी तरीका असरदार माना जाता है.
काले तिल में आयरन के साथ-साथ जिंक और कैल्शियम भी होते हैं. इसे भूनकर आप लड्डू बना सकते हैं या सलाद, दही आदि में डालकर खा सकते हैं. ये शरीर को गर्मी भी देता है और खून बढ़ाता है.
-फलों में ताकत: सेब, अनार और अंगूर जैसे फलों में आयरन भरपूर होता है. इन्हें रोज़ की डाइट में शामिल करें.
-विटामिन C ज़रूरी है: विटामिन C आयरन को शरीर में अच्छे से मिलने में मदद करता है. संतरा, नींबू और अमरूद इसके अच्छे स्रोत हैं.
-लोहे के बर्तन में खाना पकाएं: इससे भोजन में आयरन की मात्रा स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है.
-चाय-कॉफी से परहेज़ करें: खासकर खाने के बाद क्योंकि ये आयरन को शरीर में घुलने नहीं देतीं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-khoon-badhane-ke-liye-kya-khaye-foods-to-increase-hemoglobin-naturally-ws-ekl-9608602.html