Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

Limb Lengthening Surgery से हाइट कैसे बढ़ाएं कीमत और रिस्क जानें.


Last Updated:

लिम्ब लेंथनिंग सर्जरी (Limb Lengthening Surgery) एक ऐसी मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें फीमर (जांघ की हड्डी) या टिबिया (पिंडली की हड्डी) को काटकर धीरे-धीरे लंबाई बढ़ाई जाती है, जिससे व्यक्ति की हाइट कुछ सेंटीमीटर तक बढ़ सकती है. यह प्रक्रिया लंबी और जटिल होती है, फिर भी सही तकनीक और एक्सपर्ट देखरेख में इसे करवाना सुरक्षित माना जाता है.

ख़बरें फटाफट

क्या हाईट बढ़ाने वाली भी होती है सर्जरी? जानें कितनी आ सकती है कीमत

बहुत से लोग अपनी हाइट से संतुष्ट नहीं होते और चाहते हैं कि उनकी लंबाई कुछ सेंटीमीटर और बढ़ जाए. आज मेडिकल साइंस में इतनी तरक्की हो चुकी है कि अब यह मुमकिन हो चुका है. इस प्रक्रिया को लिंब लेंथनिंग सर्जरी (Limb Lengthening Surgery) कहा जाता है. यह सर्जरी खासतौर पर उन लोगों के लिए होती है जो अपने पैरों या टांगों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि इसे करवाना आसान नहीं होता क्योंकि यह एक लंबी, दर्दनाक और महंगी प्रक्रिया है, जिसे सिर्फ एक्सपर्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन ही करते हैं.

इस सर्जरी में डॉक्टर व्यक्ति की टांग की हड्डी. आमतौर पर फीमर (जांघ की हड्डी) या टिबिया (पिंडली की हड्डी) को सर्जरी के जरिए बीच से काट देते हैं. फिर एक विशेष उपकरण जिसे एक्सटर्नल फिक्सेटर (External Fixator) कहते हैं, हड्डी के दोनों हिस्सों में लगाया जाता है. यह फिक्सेटर धीरे-धीरे हड्डी को खींचने का काम करता है. हर दिन लगभग 1 मिलीमीटर का गैप बनाया जाता है, और शरीर की प्राकृतिक हीलिंग क्षमता से इस गैप में नई हड्डी बनती जाती है. यही प्रक्रिया धीरे-धीरे व्यक्ति की लंबाई को कुछ सेंटीमीटर तक बढ़ा देती है.

पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगता है?
हाइट बढ़ाने की यह सर्जरी एक या दो दिन में पूरी हो जाती है, लेकिन रिकवरी में लंबा समय लगता है. आमतौर पर 5 से 8 सेंटीमीटर तक हाइट बढ़ाने के लिए मरीज को 6 से 8 महीने तक नियमित फिजियोथेरेपी और रेस्ट की जरूरत होती है. हड्डी को पूरी तरह मजबूत होने में लगभग एक साल तक का समय लग सकता है. इस दौरान डॉक्टर की सलाह के अनुसार चलने-फिरने और एक्सरसाइज की जाती है.

सर्जरी की कीमत कितनी होती है?
भारत में हाइट बढ़ाने वाली सर्जरी की कीमत सर्जन, अस्पताल और टेक्निक पर निर्भर करती है. आमतौर पर इसकी लागत ₹5 लाख से ₹20 लाख तक हो सकती है. अगर आप 2-3 इंच हाइट बढ़ाना चाहते हैं, तो खर्च थोड़ा कम होगा, लेकिन 5-6 इंच तक के लिए यह कीमत और बढ़ सकती है. विदेशों में यही सर्जरी 50 से 70 लाख रुपये तक पड़ सकती है, इसलिए भारत में यह तुलनात्मक रूप से सस्ती मानी जाती है.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या हाईट बढ़ाने वाली भी होती है सर्जरी? जानें कितनी आ सकती है कीमत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-height-increase-surgery-in-india-is-it-possible-how-much-does-it-cost-and-what-you-need-to-know-ws-ekl-9709299.html

Hot this week

Tulsi plant Vastu tips। तुलसी से जुड़े वास्तु के सरल उपाय

Vastu Tips Of Tulsi Plant: तुलसी का पौधा...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img