Last Updated:
Malaria Precautions: बदलते मौसम के साथ मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि बार-बार बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है और इनमें ही मच्छर पनपते हैं. आइए जानते हैं मलेरिया से बचाव के उपाय.
बस्तर में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस मिलते हैं. मलेरिया से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. मलेरिया एक बार होने से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मच्छरों से अपने आप को कैसे सुरक्षित रखा जाए. बस्तर में अंदरूनी इलाकों में मलेरिया के केस बहुत मिलते हैं. मलेरिया से बचने के लिए सावधानियां बरतना आवश्यक है.
मलेरिया के लक्षण के सवाल पर डॉक्टर देवेंद्र प्रपात सिंह बताते हैं कि बस्तर में तेज बुखार, कपकपी और सिरदर्द आना मलेरिया के लक्षण हैं. लेकिन बस्तर में घुटना दर्द देने पर भी चेक करने से मलेरिया के पॉजिटिव आते हैं. ये तेज बुखार आने पर तुरंत नजदीक अस्पताल में जाकर मलेरिया से चेकअप करवाना चाहिए
मलेरिया से बचने के लिए अपने घर को साफ रखना चाहिए. घरों के आस-पास गड्ढे हैं तो उसे पाट दें क्योंकि पानी जहां जमा होता है, वहीं मच्छर फैलते हैं. वहीं बहता पानी में कभी मच्छर नहीं पनपते हैं. अपने घर का कूलर को साफ रखें. पानी नहीं जमा होना चाहिए. इसके अलावा मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए. इसके अलावा शरीर को ढकने वाला कपड़ा पहनना चाहिए. खिड़की और दरवाजों में जाली लगाएं. मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए. गंभीर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-prevent-malaria-know-from-dr-devendra-singh-malaria-precaution-tips-local18-9633736.html