पाली. राजस्थान के धार्मिक क्रांति के प्रणेता और अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र के संस्थापक रामलाल सियाग के अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र में अनोखा दावा किया जा रहा है. इस दावे में एचआईवी से लेकर कैंसर जैसे रोग ठीक होने का दावा किया जा रहा है. रामलाल सियाग के प्रयासों से एचआईवी मरीज नया जीवन पा रहे हैं. यहां ध्यान और अध्यात्म से एचआईवी मरीजों का इलाज किया जाता रहा है. आज भी उनके मंत्रों को सुनकर एचआईवी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इनका दावा है कि एचआईवी और कैंसर के 5 हजार से अधिक मरीजों को यहां आकर लाभ मिला है और वह पूरी तरह से ठीक होकर गए हैं.
एचआईवी और कैंसर जैसे लाइलाज रोग हो रहे ठीक
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र के अध्यक्ष डॉ कुलदीप रतनू ने लोकल-18 को बताया कि एचआईवी मरीजों को ठीक करने में संस्था का ऐतिहासिक योगदान रहा है. रामलाल सियाग के मंत्रों को सुनकर एचआईवी मरीज ठीक होते गए है. आज भी रामलाल सियाग के मंत्रों को सुनकर एचआईवी मरीज ठीक हो रहे है. रामलाल सियाग के ध्यान करने मात्र से एचआईवी मरीज ठीक हो रहे हैं. रामलाल सियाग के प्रयासों से एचआईवी मरीज नया जीवन पा रहे है. जबकि एचआईवी लाइलाज बीमारी है. उन्होनें बताया कि आने वाले दो से तीन सालों में भारी विनाश हो सकता है. उस वक्त भी रामलाल सियाग के मंत्र ही बचाने का काम करेंगे. मानवता के लिए रामलाल सियाग का ही योगदान एक बार फिर काम आएगा.
दिल्ली एम्स द्वारा भी इस विधि को अपनाने का किया दावा
रामलाल सियाग की तस्वीर देखकर मंत्र सुनकर समस्याओं का समाधान हो रहा है. रामलाल सियाग की तस्वीर देखने से यौगिक अनुभूतियों के कारण समाधान होता है. निर्जीव तस्वीर से एचआईवी और कैंसर जैसे रोग ठीक हो रहे है. दिल्ली एम्स में योग,ध्यान और अध्यात्म को अपनाया जाने लगा है. गुरुदेव रामलाल सियाग के मंत्रों के जरिए कैंसर का इलाज किया जा सकता है. रामलाल सियाग के पुराने वीडियो के माध्यम से भी इलाज किया जा सकता है.
पांच हजार एचआईवी रोग के मरीज हुए है ठीक
डॉक्टर के मुताबिक पांच हजार एचआईवी रोग के मरीज ठीक हुए है. जिनकी रिपोर्ट उन्होंने स्वयं अपने हाथों से ले जाकर दिल्ली में काफी लोगों को दी. डब्ल्यूएचओ से लेकर यूनाइटेड नेशन, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तक को उन्होंने यह रिपोर्ट सौंपी है. जब वहां के चिकित्सक को ही एक रिपोर्ट दिखाई, तो वह भी हैरान रह गए कि कैंसर का मरीज कैसे ठीक हो सकता है. कैंसर के बहुत सारे मरीज ठीक हुए हैं. आपको विश्वास नहीं है तो आप चिकित्सक की दवाई लेते रहे और साथ में यह प्रयोग भी करके देखें.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 21:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/family-and-welfare/spirituality-claim-of-miraculous-treatment-of-diseases-like-cancer-and-hiv-with-meditation-practice-using-spiritual-technique-of-ramlal-siyag-local18-8889292.html